• सिरसा रैली में गृह मंत्री ने भाषण में 9 बार हुड्डा साहब का नाम लिया, स्पष्ट है कि हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की लोकप्रियता सर चढ़कर बोल रही है – दीपेन्द्र हुड्डा • उनके भाषण से ऐसा लगा जैसे CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं और अमित शाह विपक्ष की रैली को संबोधित कर रहे हैं – दीपेन्द्र हुड्डा • 9 साल के बाद भी शिक्षा और स्वास्थ्य की जो 4 परियोजनाएं गिनवाई वो हमारी सरकार की – दीपेन्द्र हुड्डा • लोग पूछ रहे कि मंजूरशुदा रेल कोच फैक्ट्री, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय हरियाणा से दूसरे राज्यों में क्यों चला गया – दीपेन्द्र हुड्डा • हरियाणा के लोग सवाल पूछ रहे कि 9 साल में हरियाणा का भट्ठा क्यों बैठा – दीपेन्द्र हुड्डा • गृह मंत्री जी बताएं कि प्रति व्यक्ति आय निवेश में नंबर 1 पर रहने वाला हरियाणा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, नशाखोरी में नंबर 1 पर कैसे पहुँच गया – दीपेन्द्र हुड्डा सिरसा, 20 जून। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने 2 दिन पूर्व सिरसा में हुई भाजपा की रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए आज एक विशेष संवाददाता सम्मलेन में सीधा सवाल किया कि केन्द्रीय गृह मंत्री बताएँ हरियाणा में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हैं या मनोहर लाल खट्टर हैं। भाजपा हरियाणा में चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की लोकप्रियता से कितनी घबराई हुई है इसका स्पष्ट प्रमाण केंद्रीय गृह मंत्री का सिरसा में दिया गया भाषण है, अमित शाह जी द्वारा 9 बार हुड्डा साहब का नाम लेना दर्शाता है कि हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की लोकप्रियता सर चढ़कर बोल रही है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हुड्डा साहब की लोकप्रियता को देखते हुए हर विरोधी पार्टी के नेताओं में चिंता होना स्वाभाविक है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने के 9 साल बाद भी केंद्रीय गृह मंत्री, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल पूछ रहे हैं। जबकि, प्रजातंत्र में विपक्ष सवाल पूछता है और सरकार जवाब देती है। लेकिन 9 साल की सरकार के बाद भी गृह मंत्री के भाषण से ऐसा लग रहा था कि वे विपक्ष की रैली को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 9 साल के बाद भी शिक्षा और स्वास्थ्य की जो 4 परियोजनाएं गिनवाई वो हमारी सरकार की हैं। राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (NCI), NID, IIIT आयुष विश्वविद्यालय के जो काम गिनवाये वो हमने न केवल मंजूर कराए बल्कि इनका शिलान्यास भी हो चुका था। इन संस्थानों के शिलान्यास के फोटो जारी करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बाढसा एम्स-2 परिसर में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट कांग्रेस सरकार की देन था और इसका शिलान्यास जनवरी 2014 पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी ने किया था। बाढसा एम्स-2 परिसर में NCI के साथ कुल 11 संस्थान मंजूर कराये थे। इसी प्रकार ट्रिपल आईटी, सोनीपत का शिलान्यास दिसंबर 2013 में तत्त्कालीन मानव संसाधन मंत्री डॉ० पल्लम राजू व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा किया गया। NID कुरुक्षेत्र का शिलान्यास तत्कालीन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा मई 2013 में किया गया। आयुष विश्वविद्यालय के बारे में बताते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 1972 में आयुर्वेद कॉलेज को कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था, उसको भी भाजपा ने अपना काम बता दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने तंज़ कसा कि 9 साल की सरकार चलाने के बाद भी उनके पास गिनवाने के लिये अपनी सरकार के कोई काम नहीं हैं। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि हरियाणा की जनता आज सवाल पूछ रही है कि कांग्रेस सरकार के समय मंजूर हजारों करोड़ के बड़े प्रोजेक्ट हरियाणा से बाहर कैसे चले गये। गृह मंत्री जी ये बताएं कि रेल बजट में मंजूर सोनीपत में लगने वाली रेल कोच फैक्ट्री बनारस क्यों चली गयी? महम हांसी और भिवानी के बीच बनने वाला इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर क्यों चला गया। गृह मंत्री जी हरियाणा की जनता को बताएं कि गुरुग्राम में मंजूर कराया गया देश का पहला रक्षा विश्वविद्यालय गांधी नगर गुजरात में कैसे चला गया? 205 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस रक्षा विश्वविद्यालय की आधारशिला वर्ष 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रखी थी। ये सारे बड़े प्रोजेक्ट जाते रहे और हरियाणा की सरकार चुप बैठी रही। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के लोग ये सवाल भी पूछ रहे कि 9 साल में हरियाणा का भट्ठा क्यों बैठा? गृह मंत्री जी ये बताएं कि प्रति व्यक्ति आय निवेश में नंबर 1 पर रहने वाला हरियाणा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध नशाखोरी में नंबर 1 पर कैसे चला गया? 3 दिन पहले आई NSO रिपोर्ट में बताया हरियाणा महंगाई में नंबर 1 पर है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी NCRB रिपोर्ट में हरियाणा दलितों, महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर 1 पर और सामाजिक प्रगति सूचकांक में हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य है। नशाखोरी के चलते होने वाली मृत्यु के मामले में भी हरियाणा नंबर 1 बन गया। लेकिन अपने भाषण में गृह मंत्री जी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी जेजेपी सरकार सबसे विफल सरकार है। बीजेपी जेजेपी में भ्रष्टाचार में सबसे आगे निकलने की प्रतिस्पर्धा चल रही है। उन्होंने तीन D का जवाब चार D से देते हुए कहा कि डिवाइड एंड रूल – भाई को भाई से लड़ाओ भाजपा की नीति है, डकैती – पेट्रोल डीजल पर टैक्स लूट रहे, डाइवर्ट -मुद्दों से भटकाते हैं, डिसीव – धोखा देना जैसे 15 लाख सबके खाते में, 5100 रुपये पेंशन, हर साल 2 करोड़ नौकरी, किसानों की दोगुनी आमदनी। पत्रकार वार्ता से पहले सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गुरुद्वारा चिल्ला साहब में जत्थेदार बाबा अजीत सिंह जी के अंतिम अरदास में पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर इस अवसर पर पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, विधायक शीशपाल केहरवाला, डॉ के.वी सिंह, पूर्व मंत्री परमबीर सिंह, प्रो. वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, राजकुमार शर्मा, जयदीप धनखड़, हनुमान जाखड़, सुभाष जोधपुरिया, अमीरचंद चावला, जसवंत कसवा, राजू शर्मा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। Post navigation सेल्फ फाइनेंस से यूनिवर्सिटी में शिक्षा का स्तर गिरेगा : डॉ. सुशील गुप्ता रेलवे एलेवेटिड पुल व सरकार की नीतियों की वजह से परेशान लोगों के समर्थन में आए भूपेंद्र सिंह हुड्डा