जनता के पैसों का दुरुपयोग करके अपना प्रचार करना चाहती थी भाजपा। एनआईटी विधानसभा के 5 गांवों में होने से मूलचंद शर्मा के जनसंवाद कार्यक्रम। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि मंत्री महोदय ने मेरे से झूठ बोला क्योकि अगर अगर उनके निजी कार्यक्रम थे तो उन्होंने रद्द क्यो करे। जिन गाँवो में कार्यक्रम होना था वहाँ जो टेंट लगा और कार्यक्रम को लेकर जो प्रशासन ने अमला लगया ओर मीटिंग करी उसपर जो खर्च हुआ उसको कौन भरेगा। तीनों गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मंत्री जी की आवभगत में जो खर्च होना था उस खर्च को कौन देगा, मंत्री व सरकार इस बात को स्पष्ट करें। https://bharatsarathi.com/कैबिनेट-मंत्री-मूलचंद-शर-3/ Post navigation कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के जनसंवाद कार्यक्रम पर उठे सवाल…….. चुनाव मंत्री ने आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाकर मनोहर सरकार को किया असहज