डबल इंजन सरकार के राज्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं तो जनता कैसे सुरक्षित समझे ? माईकल सैनी (आप)

गुरुग्राम 18/6/2023 आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी माईकल सैनी गुरुग्राम ने कहा कि मणिपुर हिंसा जैसे नाजुक हालातों को संभालने की बजाय मणिपुर को राम भरोसे छोड़ दिया गया लगता है सवाल डबल इंजन सरकार की कार्यशैली को लेकर भी उठ रहे हैं जिसके वजूद में होने ना होने का फर्क मणिपुर में तो कम स कम नहीं दिखता जहां सुरक्षा बलों की मौजूदगी में ही भाजपा मुख्यालय सहित बिजलीमंत्री थोमस बिश्वजीत सिंह के घर तोड़फोड़ और केंद्रीय राज्यमंत्री आर के सिंह के घर को ही आग के हवाले कर दिया गया !

उन्होंने कहा कि सेना की टुकड़ियां असम राइफल्स के जवान और मणिपुर RAF सांझा ऑपरेशन कर हालातो पर काबू पाने व दंगाइयों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए अश्रुगैस के गोले और फायरिंग का सहारा ले रहे हैं मगर हालात और भी अधिक नाजुक बन गए हैं जो भारी चिंता का विषय है ।

माईकल सैनी आम आदमी पार्टी नेता एवं मीडिया प्रभारी गुरुग्राम ने बताया कि मणिपुर के बुद्धिजीवीयो का एक दल प्रधानमंत्री मोदीजी से मिलने के लिए पिछले दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं मगर दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि मणिपुर हिंसा के समाधान व समाप्ति के विषय पर चर्चा करने का समय नहीं निकाल पा रहे हैं प्रधानमंत्री अपने अमेरिका दौरे की व्यस्तताओं को लेकर ?
सैनी ने यहां डबल इंजन सरकार के दूसरे इंजन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह में मोदी सरकार के नो साल बेमिसाल बताने के लिए राजनीतिक रैलियों को एक पूरे समाज के खात्मे के लिए हो रही हत्त्याओं व हिंसक झड़पों और आगजनी की घटनाओं से अधिक महत्व देते दिख रहे हैं जिनकी संवेदनशीलता का स्तर अगरतला में रैली करने जाने और बगल में लगते हिंसाग्रस्त मणिपुर नहीं जाने से आंका जा सकता है खैर…

भाजपा की डबल-ट्रिपल इंजन सरकार से अब जनता को अपनी सुरक्षा की कोई उम्मीद शेष नहीं रह गई लगता है चूँकि जो सरकार अपने राज्यमंत्री को सुरक्षा नहीं दे पा रही है वह आमजन को क्या सुरक्षा दे पाएगी और वैसे भी लोगों को आभास हो चुका है कि भारतीय जनता पार्टी केवल लाहशों पर राजनीति करने वाली पार्टी है जिसे आमजन के जीवन से कोई सरोकार नहीं ।

error: Content is protected !!