रोड बचाओ समिति ने वन विभाग मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मिल वन विभाग में अटकी रोड संबंधी फाइल क्लियर करवाने की मांग की

– मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने मौके पर ही चीफ ऑफिसर को फोन कर जल्द फाइल निकलवाने के दिए निर्देश

हिसार 17 जून : हरियाणा सरकार के वन विभाग एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर से रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओ.पी. कोहली हिसार से तलवंडी राणा स्थायी रोड की ग्रामीणों की मांग को लेकर मिले। कोहली ने मंत्री कंवरपाल गुर्जर को बताया कि पिछले लंबे समय से उनकी रोड संबंधी फाइल वन विभाग में अटकी हुई है जिसकी वजह से ग्रामीणों के लिए स्थायी रोड बनने में बहुत देरी हो चुकी है। हमारी मांग है कि आप अपने विभाग से इस फाइल को जल्द क्लियर करवाकर रोड को जल्द बनवाने में हमारी सहायता करें।

इस पर मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने उसी समय वन विभाग के चीफ ऑफिसर को फोन मिलाकर ग्रामीणों की रोड संबंधी फाइल को जल्द से जल्द निकलवाने क निर्देश दिए। ओ.पी. कोहली ने मंत्री को यह भी बताया कि यह रोड नहीं बनने से ग्रामीणों को एक-एक दिन किस प्रकार से मुश्किलों से भरा हुआ गुजर रहा है। गांव की बेटियां जो शहर के स्कूल कॉलेजों में पढऩे के लिए जाती हैं उन्हें 7 कि.मी. के सफर की बजाय 32 कि.मी. का सफर तय करके अपने शिक्षण संस्थानों तक पहुंचना पड़ रहा है। वहीं रोजाना शहर में जाने वाले कर्मचारी, छात्र, मजदूर, किसान, फल, सब्जी, दूध विक्रेता आदि को भी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूरी बढ़ जाने से उनके पैसे व समय दोनों की बर्बादी हो रही है। बंद हो चुके सडक़ मार्ग पर पडऩे वाले दर्जनों छोटे-बड़े उद्योग-धंधे, शिक्षण संस्थान इत्यादि बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। ग्रामीणों के धरने को 131 दिन हो चुके हैं लेकिन सरकार रोड बनाने में गंभीरता नहीं दिखा रही है। ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए सरकार हमें जल्द से जल्द रोड बनाकर दे। उन्होंने बताया कि धरने पर लगातार भारी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा, बच्चे नियमित रूप से पहुंच रहे हैं।

Previous post

आपकी दुआओं से ही मैं आज जिंदा हूं, वरना मैं तो धरती का एक छोटा सा  परिंदा हूं – गृह मंत्री अनिल विज

Next post

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में पांच हजार प्रतिभागी करेंगे सामूहिक योगाभ्यास : डीसी

You May Have Missed

error: Content is protected !!