कुल 1983 सीटों पर 9 जुलाई को होगा उप चुनाव 1958 पंच, 18 सरपंच, पंचायत समिति के 5 सदस्य और जिला परिषद के 2 सदस्य चुनेंगे मतदाता चंडीगढ़, 15 जून – हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने आज ग्राम पंचायत, पंचायत समितियों और जिला परिषदों में विभिन्न पदों पर रिक्त सीटों को भरने के लिए उपचुनाव कराने के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। 9 जुलाई, 2023 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच कुल 1983 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें 1958 पंच, 18 सरपंच, पंचायत समिति के 5 सदस्य और जिला परिषद के 2 सदस्य शामिल हैं। आज यहां पत्रकार वार्ता के दौरान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री धनपत सिंह ने बताया कि उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) 15 जून 2023 को नोटिस प्रकाशित करेंगे, नामांकन पत्र 21 जून से 26 जून तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किये जायेंगे। 21 जून से 26 जून तक प्राप्त नामांकन पत्रों की सूची चिपकाई जाएगी और उम्मीदवारों द्वारा शपथ पत्र या घोषणा पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 27 जून को सुबह 10 बजे से होगी। उम्मीदवार द्वारा उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 28 जून 2023 दोपहर 3 बजे तक है। उसी दिन यानी 28 जून को दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची 28 जून को चस्पा की जाएगी। वोटों की गिनती मतदान खत्म होने के तुरंत बाद की जाएगी और पुनर्मतदान की स्थिति में आयोग वोटों की गिनती की तारीख और समय में बदलाव कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिन पंचायती राज संस्थाओं में 9 जुलाई को मतदान होना है, वहां आदर्श आचार संहिता 15 जून, 2023 से लागू होगी। इन संस्थाओं में चुनाव कार्य से जुड़े किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक उसकी तैनाती के स्थान से स्थानांतरित नहीं किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि चुनावों में नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) विकल्प का उपयोग किया जाएगा, ताकि मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाता और मैदान में किसी भी उम्मीदवार को वोट न देने का फैसला करने वाले मतदाता मतदान न करने के अपने अधिकार का गोपनीयत के साथ प्रयोग कर सकें। सदस्य जिला परिषद के चुनाव फरीदाबाद और हिसार जिलों में होंगे। सदस्य पंचायत समिति के चुनाव चरखी दादरी, हिसार, कैथल, रेवाड़ी और यमुनानगर जिलों में होंगे। अंबाला, दादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, कैथल, नूंह, पानीपत, रोहतक और सिरसा को छोड़कर सभी जिलों में सरपंच चुनाव कराए जाएंगे। सभी जिलों में पंच चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाताओं से चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेने और बिना किसी जाति या धर्म के पक्षपात के और बिना किसी भय या पक्षपात के अपने प्रतिनिधियों को चुनने की अपील की, ताकि जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. इंद्रजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। Post navigation विश्वविद्यालयों की ग्रांट बंद करने का फैसला तुरंत वापिस ले सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा नवीन गोयल के निवेदन पर मुख्य सचिव ने गौवंश की सुरक्षा को लेकर शुरू की कार्यवाही