
गुरुग्राम :10 जून 2023 – दिनांक 10.06.2023 को BSF 95-बटालियन, भोंडसी में BSF ट्रेड्समैन सिपाही की भर्ती के लिए फिजिकल एग्जाम के दौरान दूसरे की जगह फिजिकल देने आया युवक बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट के दौरान पकड़ा गया। आरोपी युवक की पहचान दीपक यादव के रूप में हुई है।
आरोपी के खिलाफ BSF 95 बटालियन, भोंडसी की तरफ से थाना भोंडसी गुरुग्राम में शिकायत दी गई है।
आरोपी से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह दिनांक 29.05.2023 को भी किसी अन्य युवक का फिजिकल एग्जाम दे चुका है, लेकिन आज वह बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट के दौरान पकड़ा गया।