-कमलेश भारतीय

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज सुबह से ही हिसार में थे । मैंने इनके मीडिया सलाहकार सतीश बेनीवाल से सम्पर्क किया कि यदि थोड़ा समय मिले तो दुष्यंत चौटाला से दो बातें कर लूं । तुरंत कहा बेनीवाल ने कि आप आ जाइये पंकज मेहता के नाश्ते के कार्यक्रम में माडल टाउन । निश्चित तौर पर बात करवाऊंगा और यही हुआ । मैं निश्चित समय पर माडल टाउन के पार्क में पहुंच गया जहां पहले से ही पंकज मेहता सारे कार्यक्रम की देखरेख करने में व्यस्त थे । कहीं से फूलों के हार आ रहे हैं , कहीं नाश्ते की खुशबू । दूसरी ओर इनकी धर्मपत्नी सुमन मेहता महिलाओं को सम्मानपूर्वक बिठा रही थी । वरिष्ठ एडवोकेट पी के संधीर , मेयर गौतम सरदाना , जजपा जिलाध्यक्ष अमित बूरा , पीयूष मेहता , अजमेर ढांडा , गुलाब सिंह , राकेश अग्रवाल, सज्जन लावट, राजमल काजल, मनदीप बिश्नोई , पार्षद अमिता कुंडू आदि मौजूद थे । दुष्यंत चौटाला के आते ही सतीश बेनीवाल ने मुझे सीधे बुलाकर दुष्यंत के साथ बिठाया और हमारे सवाल जवाब का सिलसिला शुरू हुआ लेकिन इतना जरूर याद दिलाया कि राजनीति में आने पर सबसे पहला इंटरव्यू बुआ अंजलि के घर मैंने ही किया था क्योंकि हमारा ऑफिस आपकी बुआ के घर के बिल्कुल सामने था । तो शुरूआत किया उस सवाल से जो आज हरियाणा की राजनीति में गरमाया हुआ है ।

-भाजपा जजपा गठबंधन का भविष्य क्या है ?
-मै जोड़ रहा हूं और मीडिया तोड़ने में लगा है । इस सवाल का जवाब देते देते थक गया हूं । हर जगह एक ही सवाल ।

कांग्रेस और इनेलो का आरोप कि भाजपा से गठबंधन कर जनता से विश्वासघात किया ।
-कोई विश्वासघात नहीं किया । हरियाणा की जनता को स्थायी और मजबूत सरकार दी नहीं तो दलबदल का खेल होता रहता !

-जजपा से शूगरफैड के चेयरमैन रामकरण ने कुरूक्षेत्र/शाहाबाद में किसानों पर लाठीचार्ज से आहत होकर आपको इस्तीफा सौंप दिया । कौन सही सरकार या आपका चेयरमैन ? क्या लाठीचार्ज कोई हल है ? -लाठीचार्ज हाईकोर्ट के आदेश पर हुआ । इस्तीफा किसलिये ? मैं उन्हें सहमत कर लूंगा ।

-जंतर मंतर पर महिला पहलवानों का आपने नैतिक समर्थन किया । जो स्थिति अब बनी है उससे कितने संतुष्ट हैं ?
-अभी जांच चल रही है ।

-महिला कोच और खेलमंत्री प्रकरण पर आपकी राय ?
-इसकी जांच से पहले भी कुछ नहीं कहूंगा ।

-नवनिर्वाचित सरपंचों की वित्तीय,शक्तियों पर क्या कहना है ?
-अब तो सरपंचों ने काम शुरू कर दिया ।

-हिसार दूरदर्शन केंद्र के लिये आपसे मिले थे । बात कहां तक पहुंची डी डी किसान की ?
-मुझे पूरा विश्वास है कि डी डी किसान का प्रसारण यहां से होगा ।

-राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और अभय चौटाला की परिवर्तन जोड़ो यात्रा का क्या है असर ?
-यात्रायें चलती रहें । कोई फर्क नहीं ।

-आप पार्टी ने पहली जून को जींद में रोड शो कर लोकसभा चुनाव की तैयारी की । क्या भविष्य है ?
-यह लोकतंत्र है । सबको अधिकार है राजनीतिक गतिविधियों का ।

-लोकसभा चुनाव की तैयारियां कितनी ?
-पूरी ।

-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जजपा ?
-जितनी गठबंधन में मिलेंगी ।

परिवार से राजनीति के कितने मंत्र सीखे ?
-सभी से ।

राजनीति में नहीं होते तो क्या होते ?
-पायलट ।

-परिवार के बारे में यानी पत्नी और बच्चे ।
-मेघना । कोई संतान अभी नहीं ।

राजनीति में फुर्सत मिलने पर क्या करते हो ? क्या शौक ?
-बैडमिंटन खेलता हूं ।

-केंद्र की राजनीति से राज्य की राजनीति में कैसे ?
-केंद्र नीति बनाता है और राज्य लागू करते हैं तो राज्य की राजनीति में आ गया ।

-सबसे छोटी उम्र के सांसद बनकर क्या कर पाये ?
-बहुत ही अच्छा अनुभव रहा । छोटी उम्र का संसद बन कर और पूरे जोश से काम किया ।

यदि हरियाणा की बागडोर मिले तो क्या सपने यानी योजनायें हैं ?
-अभी भी हरियाणा की बागडोर है न ! फिर मेयर गौतम सरदाना की ओर देखकर बोले चाहे इनसे पूछ लो !

-हरियाणवी फिल्म देखते हैं ? कौन सी आखिरी फिल्म देखी ?
-चंद्रावल ।

-हरियाणवी फिल्मों का भविष्य आपकी नजर में ?
-हमारे हरियाणा की संस्कृति बचाने में इन फिल्मों का बड़ा योगदान है ।

-फिल्म नीति पर क्या कहेंगे ?
-लागू है । यह तो फिल्म निर्मात्ताओं पर निर्भर है । अब ।

इधर मेजबान पंकज मेहता पपीता खाने की मनुहार कर रहे थे कि दुष्यंत ने कहा कि अभी दिन भर अट्ठाइस जगह और जलपान है । कुछ ज्यादा नहीं ले सकूंगा। इसके साथ ही अगले कार्यक्रम के लिये उठ खड़े हुए ।

error: Content is protected !!