पंचायत ने सरकार को 9 जून तक महिला यौन उत्पीड़न आरोपी बृजभूषण सिंह को गिरफ़्तार करने का दिया अल्टीमेटम
पंचायत ने सरकार से माँग की कि 28 मई को खिलाड़ियों पर दर्ज किए गए झूठे मुक़दमे तुरंत रद्द किया जाए

गुरुग्राम, 02 जून,2023 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि आज कुरुक्षेत्र में खिलाड़ियों के समर्थन में पूरे देश की सर्व जाति सर्व खाप पंचायत हुई।पंचायत ने 28 मई को खिलाड़ियों पर हुई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की कड़ी निंदा की।

पंचायत ने सरकार को 9 जून तक महिला यौन उत्पीड़न आरोपी बृजभूषण सिंह को गिरफ़्तार करने का अल्टीमेटम दिया।

पंचायत ने सरकार से माँग की कि 28 मई को खिलाड़ियों पर दर्ज किए गए मुक़दमे तुरंत रद्द किया जाए।

पंचायत में निर्णय लिया गया है कि यदि नौ जून तक महिला यौन उत्पीड़न आरोपी भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह को गिरफ़्तार नहीं किया गया और 28 मई को खिलाड़ियों पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमें रद्द नहीं किये गए तो फिर देश में एक बड़ा आंदोलन होगा।

कुरुक्षेत्र पंचायत में गुरुग्राम से झाड़सा 360 गाँव के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकरान, किसान नेता चौधरी संतोख सिंह, गुरुग्राम अट्ठारह गाँव के अध्यक्ष जगपाल सिंह कटारिया, मनफूल सिंह ठाकरान, आकाशदीप तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे।

error: Content is protected !!