पिछले मेलों में विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे 514 चिन्हित परिवारों को किया गया पुनः आमंत्रित:एडीसी गुरुग्राम, 02 जून। एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला में एक से छह मई के बीच मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के चौथे चरण के तहत परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया गया था। जिसमे खंड स्तर, नगर पालिका, नगर परिषद व निगम क्षेत्र से एक लाख अस्सी हजार से कम वार्षिक आय वाले 955 चिन्हित परिवारों को विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ देने के लिए आमंत्रित किया गया था। एडीसी ने बताया कि खंड स्तर पर आयोजित मेलों का कार्यक्षेत्र काफी विस्तृत होता है जिसमे विभिन्न कारणों के चलते 514 आमंत्रित लाभार्थियों का मेले में आना संभव नही हो पाया। ऐसे में जिला प्रशासन ने खंड स्तर के मेलों में विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे उक्त परिवारों के लिए पुनः मिनी परिवार उत्थान मेला आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि मिनी मेलों का आयोजन 3 व 4 जून को किया जा रहा है। पहला मिनी मेला 03 जून को सोहना के पलवल रोड़ स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किया जाएगा। वहीं 04 जून को दूसरा मिनी मेला गुरुग्राम के सेक्टर चार स्थित सामुदायिक भवन में लगेगा। एडीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गुरुग्राम में नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका व ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेलों का आयोजन कर आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने व उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। एडीसी ने चिन्हित परिवारों से आह्वान किया कि सभी चिन्हित परिवारों को सरकारी विभागों की किसी एक योजना से जोड़कर उनकी मासिक आय को 15 हजार तक ले जाने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में वे मेले में आकर योजना का लाभ अवश्य उठाएं। Post navigation सीवर के गन्दे पानी ने सूरत नगर फेस 1 को की सूरत बिगाड़ी गुरूग्राम वाटर सप्लाई एवं मेवात फीडर पाईप लाईन महत्वपूर्ण परियोजनाएं- मनोहर लाल