वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में चल रही जिला फुटबाल प्रतियोगिता की ट्राफी का अनावरण किया कपिल विज ने

शास्त्री कालोनी परिवार रेजिडेंट सोसाइटी की ओर से प्रदान की गई  ट्राफियां

अम्बाला, 31 मई। समाज सेवी एवं भाजपा नेता श्री कपिल विज ने कहा कि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज की बदौलत ही अम्बाला छावनी में फुटबाल फिर से जीवंत हो सकी है। उन्होंने कहा वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में फीफा एप्रूव्ड फुटबाल स्टेडियम गृह मंत्री अनिल विज के अथह प्रयासों की वजह से बन रहा है।

कपिल विज बुधवार को जिला फुटबाल संघ अम्बाला द्वारा आयोजित अंडर 14 व अंडर 17 जिलास्तरी फुटबाल प्रतियोगिता की ट्राफी के अनावरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि शास्त्री कालोनी परिवार रेजिडेंट सोसाइटी वार हीरोज स्टेडियम में  आयोजित प्रतियोगिता को आफिशियल तौर पर प्रायोजित कर रही है। सोसाइटी द्वारा प्रतियोगिता की विजेता और रनर अप ट्राफी के अलावा 64 खिलाड़ियों, आठ मैच रेफरी एवं अन्य के लिए स्मृति चिन्ह प्रायोजित कर उन्हें प्रोत्साहित कर रही है।

भाजपा नेता कपिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी पहले फुटबाल के नाम से जानी जाती थी, यहां की टीमों ने नामी टीमों को हराकर उन्हें धूल चटाई थी। मगर समय के साथ अम्बाला छावनी फुटबाल में अपन चमक खोता रहा लेकिन अब गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से फुटबाल को अम्बाला छावनी में जीवंत किया जा रहा है। करोड़ों की लागत से अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत फुटबाल स्टेडियम बनाया जा रहा है जिसका खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर सोसाइटी से विपिन खन्ना, बलित नागपाल, राजेश अग्रवाल, आशीष मल्होत्रा एवं अन्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!