चंडीगढ़ , 31 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को आज चण्डीगढ़ में जानी-मानी लेखिका तथा समाजसेविका श्रीमती स्वीटी तोमर ने अपनी पुस्तक ‘संवेदना की पुकार’ की एक प्रति भेंट की। श्रीमती तोमर के साथ उनके पति तथा जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद के कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्रीमती तोमर ने मुख्यमंत्री से पुस्तक के माध्यम से उठाए गए बालिका शिक्षा और बाल विवाह से संबंधित सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर पुस्तक लिखने पर श्रीमती तोमर की पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि साहित्य, विशेष रूप से पुस्तक-पुस्तिकाएं समाज में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं।

‘संवेदना की पुकार’ पुस्तक के माध्यम से श्रीमती तोमर ने शिक्षा प्राप्त करने में लड़कियों के सामने आने वाली सामाजिक चुनौतियों और बाल विवाह के हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला है।

error: Content is protected !!