-कमलेश भारतीय

हिसार : हिसार को हिसार ही रहने दो , इंदौर बनाने की जरूरत नहीं ! यह कहना है वार्ड नम्बर तेरह के पार्षद अमित ग्रोवर का । वे आज जिमखाना क्लब में मीडिया से रूबरू थे । इससे पहले उन्होंने हिसार के विकास के लिये सिवाल सोसायटी नामक संस्था के गठन की घोषणा की । इस अवसर पर इनके अनेक सहयोगी मौजूद थे । अमित ग्रोवर ने कहा कि मैं नगर निगम की बैठकों का बहिष्कार कर रहा हूं क्योंकि जो प्रस्ताव वहां पारित होते हैं उन पर काम नहीं होता है । हाउस टैक्स के बिलों का सही आकलन नहीं हो रहा । सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है । सडक, बिजली और पानी के साथ साथ सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है

इन सडक बातों को देखते हुए हमने सिविल सोसायटी का गठन किया है जिसके लगभग दो हजार सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है ।

क्या कोई राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा इसके पीछे काम कर रही है ?

-हम तो हिसार को सुन्दर बनाने की कोशिश में हैं !

-मंत्री महोदय तो इसे इंदौर जैसा खूबसूरत और साफ चकाचक शहर बनाने की बात करते हैं ।

-नहीं । हम हिसार को हिसार ही बनाना चाहते हैं , इंदौर नहीं ।

error: Content is protected !!