दूसरी परीक्षाओं से प्रश्नों को कॉपी करना है पेपर लीक का नया तरीका- हुड्डा
सरकार की विफलताओं का दंश झेल रहा प्रदेश, सत्ता परिवर्तन को आतुर है जनता- हुड्डा
कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर फिर से हरियाणा को नंबर वन बनाना कांग्रेस का लक्ष्य- हुड्डा
सरकार बनते ही अपनी घोषणाओं को पूरा करने के मिशन पर जुट जाएगी कांग्रेस- हुड्डा

सोनीपत, 26 मईः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी लगातार प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खेल रही है। आज प्रदेश में करीब 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। उन पर भर्ती करने की बजाए सरकार लगातार घोटाले कर रही है। एचईएस भर्ती में सामने आए ताजा घपले से स्पष्ट हो गया है कि इस सरकार में हर भर्ती का सौदा हो रहा है। ग्रुप-डी से लेकर एचसीएस जैसे पदों की भर्ती में धांधलियां की जा रही हैं। सरकार संरक्षण से भर्ती कमीशन के दफ्तर में बैठे लोग धांधली करने के लिए नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। सीधे पेपर लीक करने की बजाए अब पर प्रश्न को कॉपी करके लीक किया जा रहा है।

अबतक करीब 30 पेपर लीक को अंजाम दे चुकी सरकार ने एचसीएस भर्ती की परीक्षा में 32 प्रश्न, जुलाई 2022 में हुई एक परीक्षा के पेपर से हु-ब-हु कॉपी कर लिए। इससे पहले वेटरनरी भर्ती में भी साल 2017 की महाराष्ट्र में हुई एक भर्ती परीक्षा के 24 प्रश्न कॉपी किए गए थे। इससे पहले एचसीएस की भर्ती करने वाली एचपीएससी के डिप्टी सेकेटरी 1 करोड़ की रिश्वत के साथ अपने दफ्तर में ही पकड़े गए थे। लेकिन उस मामले की जांच का भी कुछ अता-पता नहीं है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे प्रदेश के युवाओं पर भी सरकार को तरस नहीं आ रहा। इसलिए वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। कांग्रेस ने विधानसभा सदन से लेकर सड़क तक बार-बार भर्ती घोटालों की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच और एचपीएससी को भंग करने की मांग उठाई। लेकिन दोषियों को बचाने के लिए कांग्रेस की मांग को सरकार ने नजरअंदाज कर दिया। इसी का नतीजा एचसीएस भर्ती घपला है।

हुड्डा आज मशहूर रागिनी गायक पाले राम दहिया के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने पाले राम दहिया को श्रद्धांजलि दी व परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. पुरुषोत्तम शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि पर लगाए गए रक्तदान शिविर में भी हुड्डा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने पुरुषोत्तम शर्मा को फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। हुड्डा मेयर निखिल मदान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

इससे पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि पूरा प्रदेश आज बीजेपी-जेजेपी की विफलताओं का दंश झेल रहा है। यही वजह है कि लोग मुख्यमंत्री तक के कार्यक्रमों में अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लेकिन जनता की नाराजगी को दूर करने की बजाए, सरकार उसकी आवाज को दबाने में लगी है।

लगभग 9 साल के कुशासन को देखकर अब जनता के सब्र का बांध टूट रहा है और वो इस सरकार को बदलने के लिए आतुर है। कांग्रेस को मिल रहे जबरदस्त जनसमर्थन से स्पष्ट है कि इस बार पूर्ण बहुमत के साथ पार्टी की सरकार बनने जा रही है। सरकार बनते ही कांग्रेस अपने वायदों को पूरा करने के मिशन पर जुट जाएगी। कांग्रेस ने पहले भी हरियाणा को एक कल्याणकारी और विकसित राज्य के रूप में आगे बढ़ाया था और भविष्य में भी पार्टी कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाते हुए हरियाणा को विकास के मामले में देश का नंबर वन राज्य बनाएगी।

error: Content is protected !!