सत्ता अहंकार में मदमस्त मनोहरलाल खट्टर दक्षिणी हरियाणा में जल संकट दूर करने का दमगज्जा मार रहे है, वहीं इस पूरे क्षेत्र में आमजन को पीने का भी पर्याप्त पानी मिल रहा है : विद्रोही
मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी ने विगत साढ़े 8 साल मेें अहीरवाल क्षेत्र में जो विकास की घोषणाएं की है, उसमें अभी तक तो एक भी परियोजना पूरी नही हुई है : विद्रोही

25 मई 2023 – गेद बलाहा-नारनौल में एक कथित जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के इस दावे कि उन्होंने साढ़े 8 साल में दक्षिणी हरियाणा का जलसंकट दूर किया है, पर कठोर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने खट्टर जी के इस दावे को हास्यास्पद व अहीरवाल के साथ क्रूर मजाक बताया। विद्रोही ने कहा कि एक ओर सत्ता अहंकार में मदमस्त मनोहरलाल खट्टर दक्षिणी हरियाणा में जल संकट दूर करने का दमगज्जा मार रहे है, वहीं इस पूरे क्षेत्र में आमजन को पीने का भी पर्याप्त पानी मिल रहा है। भाजपा सरकार ने अहीरवाल में ऐसा जल संकट दूर किया है कि यहां हर माह पीने के पानी की राशनिंग होती है। जो सरकार नागरिकों को पीने का पर्याप्त पानी भी सप्लाईे करने में अक्षम हो, ऐसी नकारा सरकार दक्षिणी हरियाणा में जलसंकट दूर करने का दमगज्जा ठोके, इससे अधिक लोगों के साथ क्रूर मजाक और क्या हो सकता है? आश्चर्य है कि जब मुख्यमंत्री ऐसा जुमला ठोक रहे थे तो उसी समय नारनौल शहर में पीने का पानी न आने की वजह से महिलाएं सडकों पर संघर्ष कर रही थी।

विद्रोही ने कहा कि अहीरवाल की धरती पर आकर मुख्यमंत्री खट्टर जी हर बार इस क्षेत्र के विकास पर लम्बी-चौडी हांकते है, पर यह नही बताते कि यह कथित विकास आसमान में हुआ है या स्वर्ग में, क्योंकि अहीरवाल की हालत यह है कि भाजपा के विगत साढ़े 8 साल के शासन में खट्टर जी कांग्रेस जमाने में शुरू की कई विकास परियोजनाओं को पूरा नही करवा पाये है। वहीं खट्टर जी ने विगत साढ़े 8 साल मेें अहीरवाल क्षेत्र में जो विकास की घोषणाएं की है, उसमें अभी तक तो एक भी परियोजना पूरी नही हुई है। जब अहीरवाल की न तो कांग्रेस जमाने और न ही अपनी घोषित विकास परियोजनाओं का कार्य पूरा करवा पाये है तो वे किस विकास की बात कर रहे है, यह समझ से परे है। विद्रोही ने कहा कि विगत साढ़े 8 साल से बसीरपुर नारनौल का मल्टीलाजिस्टीक हब पूरा होने का नाम नही ले रहा है। खूडन-महेन्द्रगढ़ में कांग्रेस राज में घोषित आईएमटी का निर्माण तो दूर, विगत साढ़े 8 सालों में खट्टर जी खूडन में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा, ऐसी घोषणा बार-बार करके विकास के मुंगेरीलाल के हसीन सपने तो दिखा रहे है लेकिन कर कुछ नही रहे। विद्रोही ने कहा कि भाजपा खट्टर सरकार ने विकास के नाम पर अहीरवाल को ठगने व जुमले उछालने के अलावा कुछ नही किया।