रेडक्रॉस व जिला अस्पताल ने टीबी मुक्त गुरुग्राम के लिए लगाया जांच शिविर

गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्देशित टीबी मुक्त भारत 2025 के तहत जिला रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम ने उपायुक्त निशांत यादव, एडीसी हितेश कुमार मीणा के नेतृत्व में सचिव विकास कुमार और सीएमओ डॉ. वीरेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में टीबी मुक्त भारत-टीबी मुक्त गुरुग्राम  कार्यक्रम के अंतर्गत नेहा टेंट हाउस, शास्त्री नगर औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-104 में लगाया गया। 

यह कार्यक्रम जिला टीबी संयोजक रोहिताश शर्मा द्वारा संचालित किया गया। इसमें नगर निगम मोबाइल मेडिकल यूनिट और रामा फाउंडेशन, शाम सवेरे फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा। शिविर में लगभग 75 महिला पुरुषों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ लिया। टीबी स्क्रीनिंग में लगभग 60 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 3 संभावित रोगी मिले। तीनों के सेंपल लिया गया। इस अवसर पर टीबी रोग के सही लक्षण, सही कारण और उनका उपयुक्त निदान बारे में जिला टीबी ऑफिसर और डिप्टी सीएमओ डॉ. केशव शर्मा एवं डॉ अरुण ने निर्देशानुसार जानकारी दी। उपस्थित लोगों के सवालों के जवाब देकर उन्हें टीबी की बीमारी के बारे में अवगत कराया। 

 जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने टीबी मुक्त भारत, टीबी मुक्त गुरुग्राम कार्यक्रम की घोषणा की है। उस पर जिले की सभी संस्थाओं को साथ मिलकर कार्य करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिले को टीबी मुक्त और नशा मुक्त बनाने के लिए सभी समाज सेवी संगठनों, को समाज सेवी संस्थाओं को और समाज सेवी व्यक्तियों को एक हाथ मिलकर एक युद्ध स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। इसलिए आओ हम सभी एक साथ मिले और अपने शहर के लिए कुछ अच्छा करें। टीबी मुक्त भारत टीबी मुक्त गुरुग्राम बनाए। रेड क्रॉस सोसायटी से टीबी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा ने टीबी रोग की समुचित जानकारियां दी। टीबी रोग को फैलने से रोकने के लिए कारगर उपाय करने की जानकारी दी गई और समाज के लोगों को जागरूक कैसे किया जाए इस बारे में जानकारियां रोहिताश शर्मा द्वारा दी गई।  

सभी लोगों को सही जानकारियां, सही पोषण आहार के बारे में रोहिताश शर्मा ने जानकारी दी। वहां उपस्थित सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि वह टीबी रोग की सही जानकारी यहां से जाकर अपने आसपास के कम से कम 10 परिवारों को बताएंगे। कैंप को अतुल कुमार पराशर, कविता सरकार, सुषमा रानी, मंजू शर्मा, विनीता पीटर आदि ने मिलकर सफल बनाया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!