गांव गोद, बलाहा कलां व खुर्द के लिए नहर की होगी व्यवस्था मुख्यमंत्री ने महेंद्रगढ़ जिला के गांव बलाहा कलां से जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की चंडीगढ़, 24 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जनता की सुख सुविधाएं घर तक कैसे पहुंचे इसके लिए योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। दक्षिणी हरियाणा में टेल तक पानी पहुंचाने में इन साढ़े आठ सालों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं और जल संकट की कमी को दूर करने का काम सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री बुधवार को अपने जन संवाद कार्यक्रम के तहत पांचवें जिला महेंद्रगढ़ के गांव बलाहा कलां में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आगमन पर विधायक डॉ. अभय सिंह यादव व सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा मंच से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण की दिशा में सरकार ने इस क्षेत्र में सराहनीय कदम उठाए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि पानी का लेवल ऊपर उठाने के लिए सभी जल संचय करें। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पानी के संकट को खत्म करने के लिए क्षेत्र में जरूरत अनुरूप नहर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने गांव गोद, बलाहा कलां व खुर्द द्वारा जमीन उपलब्ध कराने पर करीब चार किलोमीटर की नहर बनाने की व्यवस्था करने की बात कही। साथ ही नलवाटी क्षेत्र में पानी की समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश भी सम्बंधित अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान राशन डिपो संचालकों द्वारा कम राशन दिए जाने के मामले में संज्ञान लेते हुए डीएफएससी को आदेश दिए कि जिला के राशन डिपो की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए और जहां कहीं भी राशन डिपो संचालक द्वारा कम राशन दिया जा रहा है, उस पर कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा पर सरकार का पूरा फोकस है और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा राजकीय विद्यालयों में प्रदान की जा रही है, जहां स्कूल अपग्रेड करने की आवश्यकता है, वहां नियमों के अनुरूप स्कूल अपग्रेड किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि गांव खोरियावास में नया मेडिकल कॉलेज बन रहा है और अगले साल तक स्वास्थ्य सेवा के रूप में मेडिकल कॉलेज की सौगात महेंद्रगढ़ को मिलेगी। लॉजिस्टिक हब भी महेंद्रगढ़ जिला के बसिरपुर में बनेगा साथ ही ख़ुडाना गांव में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा, जिससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में पेट ट्रांसफॉर्मर लगाएंगे ताकि ढाणी तक बिजली आपूर्ति नियमित हो। उन्होंने लोगों की मांग पर ट्रांसपोर्ट विभाग को हाईवे के पास बस-वे बनाने के निर्देश भी दिए। नशा रोकथाम में सहभागी बनें ग्रामीण : मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा रोकथाम के लिए महेंद्रगढ़ जिला में विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत भूषण को आदेश दिए कि राजस्थान सीमा से सटे होने के कारण इस जिला में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह भी मॉनिटरिंग की जाए कि कोई भी यदि नशीले पदार्थों की आपूर्ति करता है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि युवा शक्ति को भटकाव से रोका जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि ग्राम सभाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, सांसद श्री धर्मबीर सिंह, नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल, एडीजीपी डॉ. एम रविकिरण, उपायुक्त मोनिका गुप्ता सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। Post navigation स्वास्थ्य सेवाओं का बुनियादी ढांचा मजबूत करने की दिशा में सरकार अग्रणी : मुख्यमंत्री हरियाणा पुलिस ने दिया राजस्थान के परिवार को तोहफा: 10 साल बाद घर लौटा लाल