चंडीगढ़, 23 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल ने आज हरियाणा राज्य भंडारण निगम की ओर से वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लिए 12,63,15,817 रुपये का लाभांश का चेक भेंट किया। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल और उप प्रधान सचिव श्री के मकरंद पांडुरंग भी मौजूद रहे। हरियाणा राज्य भंडारण निगम के प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में निगम राज्य में 115 गोदामों का संचालन कर रहा है, जिनकी कुल औसत भंडारण क्षमता 18.74 लाख मीट्रिक टन है। वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 के दौरान हरियाणा राज्य भंडारण निगम का टर्नओवर क्रमशः 5,342 करोड़ रुपये और 7,840.06 करोड़ रुपये था। आज लाभांश के रूप में वर्ष 2019- 20 का 4,40,10,417 रुपये और वर्ष 2020-21 का 8,23,05,400 रुपये सहित कुल 12,63,15,817 रुपये के लाभांश का चेक भेंट किया गया है।मुख्यमंत्री ने भंडारण निगम के प्रदर्शन की सराहना की। Post navigation फिरोजपुर झिरका में रैनीवेल परियोजना पूरी, 80 गांवों को मिलेगी पेयजल आपूर्ति, मुख्यमंत्री जल्द करेंगे उद्घाटन एचकेआरएन के तहत 534 कंडक्टरों को मिला रोजगार