गुडग़ांव, 20 मई (अशोक): शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों के नाम पर जहां गलियों व सडक़ों की खुदाई कर अधर में ही छोड़ दिया गया है, वहीं इन क्षेत्रों में सडक़ों व गलियों का निर्माण कार्य शुरु कराकर उसे भी पूरा नहीं कराया गया है। जिससे क्षेत्रवासियों व आने-जाने वाले लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। सैक्टर 9 क्षेत्र के समाजसेवी सत्यप्रताप शर्मा व क्षेत्रवासियों का कहना है कि करीब 4-5 माह पूर्व सैक्टर 9 क्षेत्र स्थित राजकीय महाविद्यालय के सामने से गुजरने वाली मुख्य सडक़ का निर्माण कार्य शुरु कराया गया था। पहले बनी हुई सडक़ को उखाड़ दिया गया, लेकिन कुछ ही मीटर सडक़ का निर्माण कर अन्य निर्माण कार्य को अधर में ही छोड़ दिया गया है।

जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि मुख्य सडक़ होने के कारण बड़ी संख्या में वाहन व क्षेत्रवासी भी इस सडक़ का आने-जाने में इस्तेमाल करते हैं। निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण सडक़ गड्ढों में तब्दील हो गई है। मुख्य सडक़ पर सीवर के मैनहॉल खुले पड़े हैं, जो दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र के निवर्तमान निगम पार्षद संजय प्रधान क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए मुख्य सडक़ का निर्माण कार्य शुरु कराया था, लेकिन नवम्बर में उनका कार्यकाल पूरा होने के कारण अधर में ही लटक गया है। उन्होंने व क्षेत्रवासियों ने नगर निगम, जीएमडीए व प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस मुख्य सडक़ का निर्माण कार्य पूरा कराया जाए, ताकि संभावित सडक़ दुर्घटनाओं से क्षेत्रवासियों व अन्य लोगों को निजात मिल सके।

error: Content is protected !!