सदर क्षेत्र के अलावा आउटर लार्ज रोड एवं अन्य सड़कों की होगी मरम्मत : मंत्री अनिल विज नगर परिषद की देखरेख में सड़कों की होगी मरम्मत, अम्बाला छावनी निवासियों को मिलेगी सुविधा पूर्व में 25 करोड़ रुपए की लागत से पीडब्ल्यूडी द्वारा कई सड़कों के टेंडर लगाए, जल्द होगी अलॉटमेंट अम्बाला, 16 मई – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की 16 प्रमुख सड़कों को 13 करोड़ रुपए की लागत से चकाचक किया जाएगा। गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि सदर क्षेत्र में आउटर लार्जर रोड, विभिन्न क्रास रोड, हिल रोड सहित, शास्त्री कालोनी एवं अन्य सड़कों के लिए 13 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। श्री विज ने बताया कि नगर परिषद द्वारा इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को इन सड़कों के जल्द टेंडर लगाने के निर्देश दिए ताकि निर्माण कार्य आरंभ किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़कों को गुणत्तवपूर्णक बनाया जाए और निर्माण कार्य की निगरानी की जाए। गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज के अथह प्रयासों से बाजारों व अन्य क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 13 करोड़ रुपए की राशि जारी हो सकी है। इन सड़कों का निर्माण होने से लाखों वाहन चालकों को फायदा मिलेगा। सड़कों के निर्माण के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने पूर्व में नगर परिषद अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे और अब निर्माण कार्य के लिए यह राशि रिलीज भी हो चुकी है। करोड़ों की लागत से सदर क्षेत्र की इन सड़कों का निर्माण होगा 1.03 करोड़ रुपए की लागत से क्रास रोड जीरो से क्रास रोड नंबर चार हरगोलाल फैक्टरी तक सड़क का निर्माण होगा। इसी तरह 1.45 करोड़ रुपए की लागत से हिल रोड पर क्रास रोड जीरो से क्रास रोड 6 तक, 1.03 करोड़ की लागत से नांदरा अस्पताल से खुशहाल हैंडलूम तक क्रास रोड नंबर 4, वहीं 1.99 करोड़ रुपए की लागत से निगार सिनेमा से आउटर लार्जर रोड तक क्रास रोड नंबर 4 का निर्माण होगा। इसके तरह 41 लाख रुपए की लागत से क्रास रोड नंबर 8 से क्रास रोड नंबर 9 करतार स्वीट से अप्पू हेयर ड्रेसर तक रोड बनेगी जबकि 1.03 करोड़ से अलग-अलग क्षेत्रों की संपर्क रोड का निर्माण किया जाएगा। 4.22 करोड़ की लागत से बनेगी आउटर लार्ज रोड अम्बाला सदर क्षेत्र की आउटर लार्ज रोड को भी जल्द नया रूप दिया जाएगा। 4.22 करोड़ रुपए की लागत से क्रास रोड नंबर 0 से क्रॉस रोड नंबर 12 तक रोड को बनाया जाएगा। रोड की दोनों लेन का नए सिरे से निर्माण होगा। गौरतलब है कि आउटर लार्ज रोड सदर क्षेत्र से रामनगर, बीडी फ्लोर मील के निकट कालोनियों, सुभाष पार्क एवं अन्य कालोनियों को जाने के लिए प्रयुक्त होती है और दिनभर यहां ट्रेफिक ज्यादा रहता है। शास्त्री कालोनी में भी कई सड़कों का निर्माण होगा शास्त्री कालोनी में गेट नंबर, एक, दो, तीन व चार की मुख्य स्ट्रीट की सड़कों का निर्माण 86 लाख से होगा। इसी प्रकार शिव मंदिर-योगशाला रोड, शास्त्री कालोनी गुरुद्वारा रोड एवं अन्य सड़कों के निर्माण पर 98 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। अम्बाला छावनी में गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत चकाचक हो रही सड़कें गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की सड़कें करोड़ों रुपए की राशि से चकाचक हो रही हैं। अभी कुछ समय पूर्व ही गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से छावनी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि पीडब्ल्यूडी जारी हुई थी। विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण कार्य के टेंडर लगा दिए गए हैं जोकि आगामी दिनों में खुलने भी वाले हैं। Post navigation अम्बाला छावनी का राजकीय कालेज गृह मंत्री अनिल विज की अम्बालावासियों को बहुत बड़ी देन : कपिल विज सांसद रतनलाल कटारिया के निधन से पार्टी और देश की राजनीति को भारी क्षति पहुंची है : गृह मंत्री अनिल विज