चंडीगढ़/पंचकूला। नई दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हरियाणा के खिलाडिय़ों के समर्थन में शुक्रवार को ट्राईसिटी जाट महासभा ने पंचकूला में प्रदर्शन किया। पंचकूला बस अड्डे के निकट सेक्टर चार,11, दस-पांच चौक पर जाट महासभा के सदस्यों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता महेंद्र सांगवान व आजाद सिंह मलिक ने कहा कि हरियाणा के पहलवान पिछले 15 दिनों से आंदोलन पर हैं और प्रदेश सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी हरियाणा के होने के बावजूद हरियाणा के मंत्री केवल बयानवीर बने हुए हैं।

केंद्र व प्रदेश दोनो जगहों पर भाजपा की सरकार है। खिलाड़ी जब मैडल लेकर आते हैं तो इनके साथ फोटो खिंचवाकर सस्ती वाहवाही लूटने वाले नेता आज इस मुद्दे पर चुप हैं। जाट नेताओं ने कहा कि खिलाडिय़ों के समर्थन में आज समूचे हरियाणा के संगठन एकजुट हो रहे हैं।

इस अवसर पर जाट सभा के-नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए खिलाडिय़ों के समर्थन में प्रदर्शन किया।वसतबीर बैनिवाल, महेन्द्र श्योराण, मनजीत सिहं, भूपेन्द्र बूरा, प्रदीप मलिक, पिंटा सागंवान, आज़ाद सिहं नरवाल, सुलतान ढूल, सतबीर मोर, तारा सिहं, डाक्टर राममेहर, सुखबीर, सोनू दहिया, नितिज्ञय मोहन, भूप सिहं,वसुखबीर पूनिया, ओमवती पूनिया, पार्षद, अजय,

जगदीप मलिक, कौशल्या चौधरी, विजय मलिक, कुसुम ढांगी, पुष्पा सिगंरोहा, सुनैना, सुखदेव नैन, सुरेन्द्र कुण्डु, राममेहर लोहान, दीपचन्द मान, सतपाल सांगवान, जोगेन्द्र पंघाल, सोमवीर सांगवान, विजय सांगवान, धर्मवीर जाखड़, विरेंद्र यादव, सतबीर, दलबीर सिंह, समय राम हुड्डा, जितेन्द्र सन्धु, महेन्द्र, संदीप गोयत ,कमल मोर, बलबीर पहल, जे एस ढिल्लों, देवकांत सांगवान, टिपू सांगवान, राजेश, विनय, दलबीर, राजेन्द्र शयोराण, सतबीर पानु, हरकेश रेढू, आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!