रौनक शर्मा चंडीगढ़/दिल्ली/रोहतक- नवीन जयहिंद वीरवार को दिल्ली जंतर मंतर पर पहुँचे ओर खिलाड़ियो के समर्थन में ओर खिलाड़ियो को न्याय दिलवाने के लिए सरकार पर जमकर बरसे नवीन जयहिंद ने पत्रकारों से बातचीत कहा कि खिलाडी देश की शान हैं और खिलाड़ियों को जातियों में बाटने वाले देश और समाज के शुभचिंतक नही हो सकते एक खिलाड़ी देश के लिए खेलता हैं ओर अब देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ियो को न्याय के लिए सड़कों पर बैठना पड़ रहा है अगर सरकार में थोड़ी सी भी शर्म बची हुई है तो खिलाड़ियो को न्याय दिलवाए वही जयहिंद ने सासंद शोषण के आरोपी सांसद एव कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण पर भी तंज कसते हुए कहा कि आरोपी को स्वयं ही पद छोड़ देना चाहिए सरकार को आरोप लगाने वाले खिलाड़ियो ओर आरोप लगने वाले अध्यक्ष का नार्को टेस्ट करवाना चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के अंडर कमेटी बनांकर जांच होनी चाहिए अगर खिलाड़ी झूठ बोल रहे हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए और यदि अध्यक्ष ब्रज भूषण आरोपी हैं तो उसे फांसी पर लटका देना चाहिए जयहिंद ने पुलिस द्वारा रात को खिलाड़ियो के साथ कि गई बर्बरता असहनीय हैं बारिश हो रही थी और खिलाड़ी सिर्फ सोने के लिए खाट ला रहे थे सरकार ने पहलवानों ओर खिलाडियो ओर लाठियां बरसवाकर अपनी कब्र खोदने का काम किया हैं ये खाट ही सरकार की खाट खड़ी करेगी नवीन जयहिंद ने जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों को लेकर कहा कि खिलाड़ियों का इस तरह से धरने पर बैठना न सिर्फ प्रदेश के लिए बल्कि देश के लिए भी शर्मनाक बात है। वहीं नवीन जयहिंद ने खिलाड़ियों के सलाह दी कि वे राजनीति से जुड़े लोगों को अपने धरने से अलग रखें । साथ ही मांग रखी कि इस पूरे मामले की जांच माननीय सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में हो व एक महीने में जांच कमेटी सीधे सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपें। ये कोई छोटी बात नहीं है हजारों लड़कियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है इस पूरे मामले को देखने के बाद कोई भी मां -बाप अपनी बेटी को खेल के मैदान में उतारने से डरेगा। खिलाड़ी किसी एक जाति के नही पूरे देश की शान होते हैं – जयहिंद जयहिंद ने उन नेताओं पर भी कटाक्ष किया जो खिलाड़ियो के आंदोलन को जातिवादी रंग देकर इसे जाट ओर राजपूत समाज का रंग देना चाहते हैं देश के लिए जाट समाज ने भी अपनी जान दी हैं और ठाकुर राजपूत समाज ने भी देश के लिए जान दी हैं जयहिंद ने खिलाड़ियों के धरने पर पहुँच रहे नेताओ पर तंज कसते हुए कहा कि नेता बार बार धरने पर कैमरे पर आकर सिर्फ फ़ोटो खिंचवा रहे हैं जयहिंद ने धरने पर आकर फ़ोटो खिंचवाने वाले नेताओं को कनागत वाले कौवों की संज्ञा दी जो सिर्फ फ़ोटो खिंचवाकर खिलाड़ियो के धरने को कमजोर करने का काम कर रहे हैं जयहिंद ने बजरंग पुनिया ओर विनेश फौगाट के साथ साथ दूसरे खिलाड़ियों से बात की ओर हर तरह से उनके आंदोलन को सहयोग देने की बात कही Post navigation पहलवानों से बदसलूकी के बाद जंतर मंतर पहुंचे आप प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता एम्स, रेवाड़ी की स्थापना के लिए 208 एकड़ भूमि के पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण : मुख्य सचिव संजीव कौशल