पुलिस की धरना दे रहे पहलवानों पर बर्बरता से पूरा देश दुखी: डॉ. सुशील गुप्ता
यौन शौषण के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने में लगी भाजपा: डॉ. सुशील गुप्ता

दिल्ली/चंडीगढ़, 4 मई – जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से पुलिस की बदसलूकी के बाद आम आदमी राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता वीरवार को जंतर मंतर पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश के लिए मेडल और विश्व में देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों साथ दिल्ली पुलिस ने बर्बरता करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि देर रात पुलिस की बर्बरता से पूरे प्रदेश और देश के लोगों की आघात पहुंचा है। मेडल लाने पर खिलाड़ियों का सम्मान करने वाले मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों से यौन शौषण के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को भाजपा सरकार बचाने में लगी हुई है। नौबत यहां तक आ चुकी है कि सभी खिलाड़ी अपने मेडल वापस देने की बात करने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि धरना दे रही बेटियों के साथ पुलिस की बदसलूकी और मारपीट निंदनीय है। देश की आन बान शान पहलवानों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को आम आदमी पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। पहलवानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी पहले दिन से सड़कों पर है।

उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी फेडरेशन अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। खिलाड़ियों का दोबारा जंतर मंतर पर आकर धरना देना इस बात का सबूत है कि प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ बीजेपी सरकार गंभीर से गंभीर आरोप होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं करती है।

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़े हैं। आम आदमी पार्टी ये मांग करती है कि सरकार सभी कुश्ती खिलाड़ियों की मांग पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपी ब्रज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करें।

error: Content is protected !!