मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा जिला गुरूग्राम द्वारा गांव नरसिंहपुर में रिहायशी मकान में कोमर्शियल गैस व घरेलू सिलेण्डरों की अवैध रूप से कालाबाजारी करने वाले संदीप कुमार पुत्र श्री देवेन्द्र सिंह के खिलाफ की गई कार्यवाही।

गुरूग्राम – दिनांक 01.05.2023 को कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक, मुख्यमन्त्री उडन दस्ता (ह0), गुरुग्राम द्वारा खादय एवम् पूर्ती विभाग गुरुग्राम के साथ टीम गठित करके गांव नरसिंहपुर गुरूग्राम रिहायशी मकान पर रेड की गई।

अवैध संदीप कुमार पुत्र श्री देवेन्द्र सिंह निवासी गांव मोहम्मदपुर झाडसा सैक्टर-37 गुरूग्राम द्वारा लोगों को घरेलू गैस सिलेण्डर की डिलिवरी देने से पहले धोखा धडी करके घरेलू गैस सिलेण्डरों मे से कोमर्शियल गैस सिलेण्डरो में भरकर बेचने का गोरख धन्धा किया जा रहा था।

टीम द्वारा मौके पर कार्यवाही करते समय इस प्रकार कुल 43 सिलेण्डर बरामद किए गए।

टीम द्वारा मौके पर स्थानीय पुलिस को बुलाकर बरामद माल व आरोपी को पुलिस के हवाले किया जाकर आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर-37 गुरूग्राम में अभियोग दर्ज करवाया गया।

भविष्य मे इस प्रकार के अवैध घरेलू गैस सिलेण्डरो की कालाबाजारी व आम लोगों को ठगने वाले पर कार्यवाही जारी रहेगी।