आरती का फरुखनगर पहुंचने पर राव समर्थकों ने किया अभिनंदन
राव परिवार पटौदी और फरुखनगर को कभी अलग नहीं समझता ने समझेगा   
आरती बोली वोट मांगने नहीं अपने और समर्थकों के मन की बात जानने आई

फतह सिंह उजाला                                       

पटौदी । केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिहं की पुत्री एंव अंर्तराष्ट्रीय निशाने बाज आरती राव का ज्वाला प्रसाद सैनी धर्मशाला फर्रूखनगर   में पहुंचने पर क्षेत्र की जनता ने फूलमालाओ व शाल ओढ़ा कर भव्य स्वागत किया और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओ  से अवगत कराया तथा केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिहं द्वारा फर्रूखनगर में रेल चलवाने तथा अन्य विकास कराने पर आभार जताया ।  

मौके पर आरती राव ने कहा कि वह पटौदी क्षेत्र की जनता की आभारी है जो राव परिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा स्नेह और सम्मान देती ह़ै । जनता के बीच वह वोट मांगने नही मन की बात करने आई है । राव परिवार पटौदी, फर्रुखनगर को कभी अलग नही समझता है। फर्रूखनगर के लोगों ने जो समस्या बताई है उन्हे अपने पिता श्री से कह कर उन्हे हल कराने की पूरी कौशिस करेंगी I उन्होने कहा कि जिन गरीब परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड किसी कारण वश कट गए है , उन्हे दौबारा से जोडकर समाज की मुख्यधारा से जोडने का कार्य किया जाएगा । उन्होने कहा कि दक्षिण हरियाणा की जनता ने प्रदेश में दो बार बीजेपी की सरकार बनाने में अहम किरदार निभाया है । इस एकता को बनाये रखे । राव सहाब के हाथ मजबूत करने तथा भरपूर सहयोग के लिए राव परिवार सदैव इलाके की जनता के आभारी है ।  

 इस मौके पर  पूर्व विधायक बिमल चौधरी, जिला परिषद के पूर्व उप चेयरमैन संजीव यादव , किसान नेता राव मान सिहं, अधिक्ता जितेन्द्र सैनी, परमजीत खैटावास, निहाल सैनी,  नरेश शर्मा, समाजसेवी राधेश्याम सैनी, महाबीर जाटव, सोनू सैनी, दीपक सैनी, यस सैनी, अंकित सैनी, मनीष पातली, राव महेन्द्र ढ़ाडी, अधिवक्ता नरेश राव, प्रधान देशराज खेटावास, प्रदीप सरपंच, विजय पंडित, अजीत जोनियावास, प्रधान दौलत राम गुर्जर,राव दयाराम डाबोदा, सतपाल अरोडा, प्यारे लाल सैनी, रायसिंह,  प्रधान रोशन लाल धानक, हरचन्द सैनी प्रधान, दीपक खंडेवला, प्रधान सुरेश चंद गुरावलिया,   बिरबल सैनी, दिनेश प्रजापति,  भीम सिंह सारवान, हरभजन बाजवा अन्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!