पावर वितरण कंपनियां राष्ट्रीय स्तर पर ए प्लस ग्रेड में : रणजीत सिंह म्हारा गांव-जगमग गांव योजना से भी लाइन लॉस में कमी आई बिजली चोरी रोकने के लिए छापामार कार्रवाई जारी भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा बिजली निगम की पावर वितरण कंपनियों ने अपने बेहतर कार्य की बदौलत राष्ट्रीय स्तर पर ए प्लस ग्रेड प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकास परक सोच के चलते आज हरियाणा बिजली निगम देश में दूसरे स्थान पर है। बिजली मंत्री आज पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बिजली मंत्री ने कहा कि पहले लाइन लॉस 31 प्रतिशत था। सरकार की नीति के बदौलत आज लाइन लॉस 11 प्रतिशत है। अब हमारा लक्ष्य लाइन लॉस को सिंगल डिजिट में लाने का है। बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि म्हारा गांव जगमग गांव योजना से भी लाइन लॉस में कमी आई है। उन्होंने कहा कि आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए निगम की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जहां भी ट्रांसफार्मर व पुरानी तारों को बदलने की जरूरत है उन्हें बदला जा रहा है। गर्मी में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। हरियाणा में बिजली खपत के अनुसार ही सरकार ने पूरे इंतजाम किए हैं। बेमौसम बारिश से व ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा वितरण के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में बिजली मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश में सबसे अधिक मुआवजा देने वाला प्रदेश है। आगामी मई माह में मुआवजा वितरण का कार्य शुरू हो जाएगा। किसानों की फसल को सुरक्षा चक्र में बांधने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई हुई है। जिन किसानों ने बीमा नहीं करवाया हुआ है उन्हें ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से मुआवजा दिया जाएगा। Post navigation गजब है सरकार- पहले के आदेश लागू हुए नहीं, कहा कार्रवाई जारी है बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने जनपरिवेदना बैठक के दौरान नगर परिषद के जेई को किया सस्पेंड