जयहिन्द के समर्थन में 36 बिरादरी के सैकड़ो युवाओ ने करवाया अपना मुंडन बंटी शर्मा रोहतक – जैसा कि विदित है कि रविवार 23 अप्रैल को नवीन जयहिन्द सहित 21 सर्व समाज के लोगो ने सरकार द्वारा पहरावर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव न मनाने देने पर सरकार व मुख़्यमंत्री के इस तानाशाही रवैये के खिलाफ मुंडन करवाने की शुरुआत की थी। ओर प्रतिज्ञा ली के इस धनानंद व कंस राजा के खिलाफ एक बहुत बड़ा जनांदोलन किया जाएगा। इसी मामले को लेकर हरियाणा सरकार व मुख़्यमंत्री खट्टर के खिलाफ युवाओ में रोष देखने को मिला और 24 अप्रैल को प्रियंका नामक एक लड़की ने अपने फ़ेसबुक पेज पर लाइव आकर अपनी आइब्रो काट ली व प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सभी 36 बिरादरी के सैकड़ो युवाओ ने अपना मुंडन करवाकर रोष जताया, जो कि फ़ेसबुक पर खूब जमकर वायरल हो रहा है। इसमे प्रियंका सिंह(दिल्ली), अमित बल्हारा (रोहतक), जितेन्द्र बिष्ट(अम्बाला), विनोद (सोनीपत), हिमांशु (झज्जर), राजेश शर्मा(रोहतक), अश्वनी(बहादुरगढ़), मनोज(गोहाना), सचिन(सोनीपत), व सैकड़ो अन्य बहुत से लोग ऐसे है जिन्होंने अपना मुंडन करवाया है। रोहतक के पहरावर में 23 अप्रैल को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाने वाला था लेकिन कार्यक्रम से दो दिन पहले सरकार ने प्रशासन व निगम को मोहरा बना कोर्ट का सहारा लेकर इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। इसके बाद शनिवार 22 अप्रैल को नवीन जयहिन्द ने सेक्टर-6 बाग में एक आपातकालीन मीटिंग बुलवाई जिसमे जयहिन्द ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आने वाली 21 मई 2023 रविवार को उसी पहरावर की जमीन पर भगवान परशुराम की अदालत भी लगेगी और जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि इस बीच हम न्याय के लिए सेशन कोर्ट, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। नवीन जयहिन्द ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के पास एक महीने का समय है आने वाली 21 मई 2023 तक हमे यह बता दे कि जो पहरावर की जमीन मुख़्यमंत्री ने करनाल में हुए ब्राह्मण महाकुम्भ में ब्राह्मण समाज को वापिस देने का वादा किया था वह जमीन कहा है? लोगो ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के अंदर कंस की आत्मा आई हुई है इसलिए वह भगवान परशुराम का जन्म उत्सव नहीं मनाने दे रहे हैं । आमने सामने की लड़ाई लड़ने की हिम्मत तो है नही इस सरकार व मुख्यमंत्री में इसलिए कोर्ट को ढाल बनाकर षड्यंत्र व साजिश के चलते मुख़्यमंत्री ने यह पाप का काम किया है। साथ ही लोगो ने कहा कि मुख़्यमंत्री समाज को बताए कि उन्होंने जो पहरावर की जमीन ब्राह्मणों को देने का वादा किया था वह जमीन कहाँ है? क्या पाकिस्तान में है वह जमीन? यह जन्मोत्सव 36 बिरादरी के भाईचारे के सहयोग से 36 बिरादरी के भाईचारे लिए बनाया जा रहा था। पहरावर जमीन पर स्कूल- अस्पताल- मंदिर बनेगा। सरकार को स्कूल अस्पताल मंदिर से भी आपत्ति है। लोगो ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कायरों की तरह भगवान परशुराम के भक्तों पर वार कर रही है अगर सरकार में दम है तो वह सीधे लड़ाई लड़े। लोगो ने आगे कहा कि हमने पहले भी फरसे के दम पर इस जमीन से निगम का कब्जा हटवाया था और अब भी 21 मई को वहां बिना डरे, बिना किसी प्रशासन के भय के भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाएंगे। Post navigation खिलाड़ियों को समर्थन देने जंतर-मंतर जाएंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के तुगलकी फरमान का किया जाएगा विरोध -प्रदीप गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष इस्पा