हिंदू मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों ने एक दूसरे को दी बधाई ……… ……  भगवान परशुराम जयंती पर दी गई शुभकामनाएं   

 फतह सिंह उजाला                                     

पटौदी । हिंदू मुस्लिम एकता की कायम रखते हुए बुजुर्ग सेवा फाउंडेशन की टीम व हेड़ाहेड़ा गौशाला से महंत राज गिरी जी महाराज ने पहुंचकर समाजसेवी डॉ राजू खान व मुस्लिम समाज को ईद की मुबारक व शुभकामनाएं दी 

 इस मौके पर महंत राज गरी ने कहा भारतीय समाज और सनातन संस्कृति में प्रत्येक त्यौहार कोई ना कोई दूरगामी संदेश अवश्य देता आया है । जरूरत इस बात की है उस संदेश सहित उसकी व्याख्या को हमें समझना चाहिए। हिंदू और मुस्लिम के साथ-साथ ईसाई तथा सिख समाज के द्वारा समय-समय पर आपसी भाईचारा मजबूत करने के त्योहार मनाए जाते आ रहे हैं । ईद उल फितर मुस्लिम समुदाय का इसी प्रकार का एक त्यौहार है ।   

  इसी मौके पर राजू खान ने कहा कि यह त्योहार मिलन का त्यौहार है और भाईचारे का प्रतीक है । हमें सब से मिलजुल कर रहना चाहिए और भगवान परशुराम की जयंती पर भी उन्होंने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर हेड़ा हड्डी गौशाला महाकालेश्वर  के महंत राज गिरी महाराज , पटौदी नगर पालिका प्रधान चंद्रभान सहगल, पूर्व प्रधान राधेश्याम मक्कड़, तहसीलदार सुरेश कुमार, पटौदी नायब तहसीलदार सुरजीत कुमार ,हंसराज सपड़ा पार्षद ,बबली पार्षद, महिंद्र पार्षद ,पूर्व पार्षद ब्रह्म दोचनिया बुजुर्ग सेवा फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ गौतम सिंह तवर,राम मदान माजरा, अमित राठी तीरपड़ी,सिम्मी फाउंडेशन नितेश कुमार, करण सिंह नंबरदार ,जयनारायण बजारिया, हाजी अब्दुल रशीद ,इंतजार ठेकेदार, शहजाद अली और नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सुशांत शर्मा  सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। बुजुर्ग सेवा फाउंडेशन टीम व महंत राजगिरी जी महाराज ने दी ईद पर बधाई ।

error: Content is protected !!