हिसार, 22 अप्रैल :यह पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को प्रदर्शित करता है कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के घरों व प्रतिष्ठानों पर पार्टी के झंडे औऱ नाम पट्टिका लगाई जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से झंडे और नाम पट्टिका लगाए जाने का कार्य पूरे राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। यह बात आज स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने रामपुरा मुहल्ला स्थित बूथ न 35 के पालक विनोद गोयल के आवास के द्वार पर नाम पट्टिका अपने हाथों से लगाकर पार्टी कार्यकर्ता को सम्मानित करने का काम किया । इस अवसर पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व कालोनीवासी उपस्थित रहे । बूथ पालक विनोद गोयल औऱ उनके परिवार के सदस्यों ने निकाय मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने इस अवसर पर उपस्थित जनों को पार्टी की रीति-नीति, सिद्धान्त एवं इतिहास से परिचित करवाया।उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को पार्टी की स्थापना हुई थी । पार्टी के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी बने थे। पार्टी अपनी विशेष कार्यशैली विचार धारा निष्ठावान औऱ समर्पित कार्यकर्ताओं की बदौलत अपनी एक विशेष पहचान बनाने में सफल हुई है।निकाय मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा साहसिक औऱ जनहित के फैसले लगातार लिए जा रहे हैं। विश्व मे भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। डॉ गुप्ता ने कहा कि 21 मई को विशाल पन्ना प्रमुख सम्मेलन विधानसभा स्तर पर होगा। इस अवसर पर विधान सभा संयोजक राम चन्द्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला, जिला उपाध्यक्ष नीलम टुटेजा, मंडल अध्यक्ष विकास जैन, जिला मंत्री रणधीर सिंह धीरू, पत्रकार महेश मेहता , बाबूलाल अग्रवाल, सुरेंदर सिंह सैनी,प्रकाश अग्रवाल, सुमित मित्तल, राजेंद्र गिल, मनोज अग्रवाल, पुरुषोत्तम सिंगल दीपक गर्ग, सुशील मित्तल, राहुल गर्ग, धीरज गर्ग,प्रेम मसीहा, संजीव राजपाल, विनोद गोयल, मोहनलाल गोयल, रंजीव राजपाल, सुशील गोयल, रामचंद्र गुप्ता, श्यामलाल अरोड़ा, विक्रम गोयल, राकेश गोयल, नितिन सिंगला, , गोपाल अग्रवाल व अन्य उपस्थित रहे। Post navigation सुशील चावला , ईशा खन्ना और राजेश राजपाल की पेशकश …….. गजल महकी और चुपके चुपके बदले बदले से शरद पवार…….