नव चयनित पुलिस उपाधीक्षक तनुज शर्मा को किया जाएगा सम्मानित भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। नगर की सामाजिक संस्था श्री गौड़ ब्राह्मण सभा द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान राकेश मेहता एडवोकेट ने बताया कि 22 अप्रैल शनिवार को प्रातः पांच बजे मोहल्ला फ्रांसखाना शांडिल्य के मंदिर से प्रभात फेरी शुरू होगी। उन्होंने बताया कि यह प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मोहल्लों से होती हुई गौड़ सभा के प्रांगण में आकर संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि प्रभात फेरी के बाद सभा भवन में हवन व प्रसाद का कार्यक्रम होगा। प्रधान ने बताया कि इसी कड़ी में 23 अप्रैल रविवार को सभा भवन से शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार के बैंड व झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। श्री शारदा संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य पंडित देवदत्त शास्त्री के शिष्यों द्वारा प्रभात फेरी व शोभायात्रा में मंत्रोच्चार किया जाएगा। सभा के प्रधान ने बताया कि इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में सांसद रमेश कौशिक, पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, आदित्य भारद्वाज डिप्टी कमिशनर इंकमटैक्स अमृतसर, समाजसेवी लालचंद जोशी, पूर्व मंत्री कैलाशचंद शर्मा, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट, गोविंद भारद्वाज पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व प्रधान श्री गौड़ ब्राह्मण सभा, शिवकुमार मेहता पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व प्रधान श्री गौड़ ब्राह्मण सभा, अर्जुन लाल शर्मा एडवोकेट, गजानंद कौशिक, सुरेंद्र कौशिक पूर्व जिला प्रमुख तथा सुकेश दिवान जिला प्रधान आप पार्टी मौजूद रहेंगे। इसके साथ नरेंद्र कौशिक उपायुक्त बिक्री कर विभाग, प्रमुख चिकित्सक राजकुमार शर्मा, दिनेश शर्मा, पंकज शर्मा, निखिल शर्मा, अनिल भारद्वाज, पंकज पाराशर, एसएस शर्मा, संदीप शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर श्री गौड़ ब्राह्मण सभा रजिस्टर्ड जिला महेंद्रगढ़ द्वारा नव चयनित पुलिस उपाधीक्षक तनुज शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा कॉलेजियम मेंबर को सम्मानित किया जाएगा। सभा प्रधान ने बताया कि इस बार भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर विप्र समाज में भारी उत्साह है और प्रत्येक सभा का पदाधिकारी जिलेभर में इस आयोजन के लिए निमंत्रण दे रहा है। Post navigation पंजाब में 102 तो हरियाणा में 28 माननीय कर रहे आपराधिक मामलों का सामना भाजपा सांसद के दबाव में नहरी पानी की कटौती करने का गैरसामाजिक काम : गोमला