ऐलान किया कि अब वो जिलों में होने वाली ग्रीवेंस कमेटी की किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे

भारत सारथी

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अपनी ही सरकार से नाराज बताए जा रहे हैं। विज ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शिकायत निवारण समिति की बैठक पर सवाल खड़े किए हैं। बताया जा रहा है कि विज शिकायत निवारण समिति की बैठक में निलंबित किए गए अधिकारियों पर कार्रवाई न होने से नाराज हैं।

नाराज अनिल विज ने यह भी ऐलान किया है कि अब वो जिलों में होने वाली ग्रीवेंस कमेटी की किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने ग्रीवेंस कमेटी पर सवाल खड़े करते हुए मुख्य सचिव को पत्र भेजा है।

अनिल विज ने पत्र में कहा है कि अगर ग्रीवेंस कमेटी में लिए गए फैसलों पर कोई नहीं होती है तो ऐसी मीटिंग के आयोजन का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने पत्र में यह भी कहा कि वो अब ऐसी किसी भी मीटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे।

error: Content is protected !!