बोधराज सीकरी (प्रधान, पंजाबी बिरादरी महासंगठन) की अगुवाई में डेरावाल भवन, प्रताप नगर और गंगा गिरी कुटिया मंदिर के सौजन्य से हुआ दो धर्मार्थ चिकित्सालय एवं दिनेश नागपाल द्वारा अपने स्वर्गीय पिता की स्मृति में दान में दी गई एम्बुलेंस का उद्घाटन समारोह

बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में धर्मार्थ चिकित्सालय देगा योगदान क्योंकि स्वस्थ समाज ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है : बोधराज सीकरी

गुरुग्राम। पंजाबी बिरादरी महासंगठन (रजि.) द्वारा डेरावाल भवन, विजय पार्क, प्रताप नगर, गुरुग्राम (स्व. चौ. धर्मबीर गाबा – पूर्व मंत्री की स्मृति में) एवं श्री श्री 1008 स्वामी गंगागिरी जी महाराज, कुटिया मंदिर, बसई रोड, गुरुग्राम में धर्मार्थ चिकित्सालय एवं एम्बुलेंस का उद्घाटन समारोह किया गया। समारोह का प्रारम्भ सुषमा आर्य ने यज्ञ के माध्यम से किया।

बोधराज सीकरी ने कहा कि ये नवनिर्मित चिकित्सालय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में विशेष भूमिका निभाएगा।

इस दौरान उन्होंने घोषणा करी कि सदस्यता अभियान के तहत घर-घर मुहिम से पंजाबी बिरादरी महासंगठन के लोगों ने घर-घर जाकर 14000 सदस्य बना लिए हैं यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

विशेष अतिथि नरेंद्र यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाक़ी 35 बिरादरी को बोधराज सीकरी से प्रेरणा लेनी चाहिए कि बिरादरी को कैसे संगठित करना चाहिए।

सीकरी के अनुसार अपने जनसेवी प्रयासों में अग्रसर होकर अब संगठन द्वारा स्वामी गंगागिरी जी महाराज कुटिया मंदिर के सहयोग से पहली डिस्पेंसरी और स्व. चौधरी धर्मवीर गाबा (पूर्व मंत्री) की स्मृति में डेरावाल भवन में दूसरी डिस्पेंसरी का नाम रखकर जनसमर्पित किया है।

कार्यक्रम के दौरान गाबा के पुराने मित्र बिशन दास चुटानी की ओर से प्रस्ताव आया कि चौधरी धर्मवीर गाबा के नाम पर सिद्धेश्वर चौक से न्यू कालोनी मोड़ तक सड़क का नाम रखा जाए, इस प्रस्ताव के लिए पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान ने आश्वासन दिया कि वे सरकार से प्रार्थना करेंगे।

बता दें कि बोधराज सीकरी की कंपनी गंगा गिरी कुटिया डिस्पेंसरी का पूरा खर्चा वहन करेगी और रमेश जुनेजा की कंपनी मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड डेरावाल भवन डिस्पेंसरी का खर्चा वहन करेगी।

एम्बुलेंस की मेंटेनेंस और डीजल का खर्चा 21000 रु हर मास डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा जाने माने योगाचार्य और आयुर्वेद चिकित्सक व समाज सेवी करेंगे। वहीं 2501/- रु प्रति मास सी.बी मनचंदा डिस्पेंसरी निमित्त देंगे।

इसके अलावा अंबेडकर नगर में नीलकंठ स्कूल में शाम को एलोपैथिक डिस्पेंसरी शीघ्रातिशीघ्र बिरादरी की ओर से शुरू होगी जिसका संचालन डॉक्टर वीना अरोड़ा करेंगी।

ज्योति पार्क में मेन रोड पर राज कुमार कथूरिया उप प्रधान पंजाबी बिरादरी महासंगठन और बार एसोसिएशन की ओर से होम्योपैथी डिस्पेंसरी के लिए जगह मुहैया करवायेंगे और यहाँ बिरादरी नई डिस्पेंसरी शीघ्र शुरू करेगी। इसका संचालन राज कुमार कथूरिया करेंगे।

गंगा गिरी कुटिया मंदिर डिस्पेंसरी में इंचार्ज के रूप में रमेश कुमार व डेरावाल डिस्पेंसरी में इंचार्ज रवि मनोचा और सुभाष गांधी सेवारत रहेंगे।

पंजाबी बिरादरी की एकता उस समय नज़र आयी जब देखा गया की प्रथम बार पंजाबी नेता एक साथ एक प्रोग्राम में एकत्र हुए जैसे बोध राज सीकरी , यशपाल बत्रा, सीमा पाहूजा, कपिल दुआ, डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा, धर्मेंद्र बजाज , गिरिराज ढींगड़ा, प्रमोद सलूजा, आदि।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने जहाँ एक ओर बोधराज सीकरी के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की वहीं आयुष्मान चिरायु जैसी सामाजिक योजनाओं को बिरादरी के साथ मिलकर काम करने का आश्वासन भी दिया।
बोध राज सीकरी ने तुरंत उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए धर्मेंद्र बजाज, रमेश कामरा और गजेंद्र गोसाई को यह उत्तरदायित्व दिया कि तीनों इस प्रोजेक्ट को सम्भालेंगे और थैलीसीमिया का प्रोजेक्ट महिला प्रकोष्ठ की टीम जिनमें प्रमुखता ज्योत्सना बजाज शशि बजाज रचना बजाज और ज्योति वर्मा आदि मिलकर करेंगी।

अंत में धर्मेंद्र बजाज ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया। सीकरी ने डेरावाल बिरादरी का विशेष आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर मंच पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरुग्राम डॉक्टर वीरेंद्र यादव, मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के चेयरमैन रमेश जुनेजा, सिस्टॉपिक कंपनी के प्रबंध निदेशक पी.के दत्ता, गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन के संरक्षक दिनेश नागपाल, प्रधान नरेंद्र यादव, शोभायमान रहे। इसके अतिरिक्त उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुज गर्ग, बिरादरी के वरिष्ठ उप प्रधान ओमप्रकाश कथूरिया मंच संचालन, महामंत्री राम लाल ग्रोवर, सैटलर कँवर भान वधवा, डेरावाल बिरादरी के प्रधान रमेश चुटानी, गंगा गिरी कुटिया के प्रधान ब्रह्म दत्त कथूरिया, स्वर्गीय धर्मबीर गाबा जी की सुपुत्री अंजुला, गिरिराज ढींगड़ा, सुरेंद्र खुल्लर, प्रमोद सलूजा, मंच पर थे।

बी.डी पाहुजा, लक्ष्मण पाहुजा, अशोक आर्य, धर्मेंद्र बजाज, अनिल कुमार, रमेश कालरा, रमेश कामरा, गजेंद्र गोसाई, किशोरी डुडेजा, संदीप कुमार, दिलीप लूथरा, अशोक आहूजा, कमल सलूजा, नरेश चावला, किशन चावला, अशोक गेरा, लेख राज चावला, रवि मनोचा, सुभाष गांधी, सुभाष नागपाल, अशोक सीकरी, सतपाल नासा, अश्विनी वर्मा, सुशील दत्त, सुभाष अरोड़ा, रचना बजाज, ज्योत्सना बजाज, शशि बजाज, आशा बजाज, ज्योति वर्मा, डॉक्टर वीना अरोड़ा, जगदीश ग्रोवर, डॉक्टर अशोक दिवाकर, भारत भूषण, ओ पी चुटानी, संजय टंडन, राम किशन गांधी, के. के गांधी, चरणजीत अरोड़ा, राजेश आर्य, चाँद आहूजा, के डी क्वात्रा, सक्षम नागपाल, धर्म सागर, पी.एन.मोंगिया, विजय वर्मा, सोहन लाल गोगिया, सी.एल.शर्मा, सुभाष ग्रोवर एडवोकेट, कमल अरोड़ा, सुरेन्द्र बरेजा, जय दयाल कुमार, वासदेव ग्रोवर, श्याम ग्रोवर व अन्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!