आरोपियों के कब्जा से कुल 04 पिस्टल/कट्टे व 45 कारतूस बरामद आरोपियों में हथियार सप्लाई करने वाले तीन और खरीदने वाले पांच शामिल फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । उप-निरीक्षक ललित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की टीम ने एक सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार सप्लाई करने वाले 03 आरोपी शैलेन्द्र (उम्र 22 वर्ष), निखिल (उम्र 20 वर्ष), सिद्धान्त कुशवाह उर्फ डालडा (उम्र 22 वर्ष) तथा इनसे अवैध हथियार खरीदने वाले 05 आरोपियों टिंकू (उम्र 25 वर्ष), मंजीत (उम्र 28 वर्ष), सोनू उर्फ डूडू (उम्र 30 वर्ष), जयपाल (उम्र 30 वर्ष) व जोगिन्द्र (उम्र 30 वर्ष) को काबू किया है। एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह ने इस मामले में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.04.2023 को बख्तावर चौक, गुरुग्राम से शैलेन्द्र को 01 पिस्टल व 03 जिन्दा कारतूस सहित काबू किया था, इसके खिलाफ थाना सदर, गुरुग्राम में शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 05 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी शैलेन्द्र ने पुलिस पूछताछ में हथियार सप्लाई करने वाले निखिल व सिद्धान्त से हथियार लेकर टिंकू, मंजीत, सोनू उर्फ डूडू, जयपाल व जोगिन्द्र को बेचना बतलाया था। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि हथियार सप्लायर शैलेन्द्र अवैध रूप से हथियार सप्लाई करने का काम पिछले 01 साल से कर रहा था। यह भिंड से 5 हजार में देशी कट्टा व 15-18 हजार में पिस्टल खरीदकर लाता था और मुनाफा कमाने के लिए यहां 8-10 हजार में देशी कट्टा व 28-30 हजार रुपए में पिस्टल बेचता था। इसने पहले भी बेरी में 06 पिस्टल/कट्टे व 60 कारतूस सप्लाई/बेचे थे और ये लगातार अपने अन्य साथी सप्लायरों के माध्यम से अवैध हथियार सप्लाई करने में सक्रिय था। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए दिनांक 11.04.2023 को आरोपी टिंकू, मंजीत, सोनू व जयपाल को बेरी (झज्जर) से तथा दिनांक 13.04.2023 को आरोपी निखिल व सिद्धान्त को भिंड मध्य प्रदेश से तथा आरोपी जोगिन्द्र को पश्चिम विहार, दिल्ली से अवैध हथियारों सहित काबू करके उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा इनके कब्जा से कुल 04 पिस्टल/देशी कट्टे व 45 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। Post navigation आम आदमी पार्टी गुडगाँव ने अंबेडकर जयंती धुमधाम से मनाई सोहना में 22 वर्षीय महिला की संदिग्ध मृत्यु