सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी चंडीगढ़, 13 अप्रैल – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि राज्य में इस वर्ष 90 लाख मीट्रिक टन गेहूं के उत्पादन होने की संभावना है और अब तक 17.85 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है, जिसमें से 13,97,516 मीट्रिक टन सरकार ने खरीद ली है। वही 1.12 करोड़ मिट्रिक टन सरसों की आवक हुई उसमें से 95,847 मीट्रिक टन खरीद की जा चुकी है। कृषि मंत्री आज यहां अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की जल्द ही गिरदावरी करवा कर मई के महीने में मुआवजा किसानों के खाते में डाल दिया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को पारदर्शी तरीके से समय पर मुआवजा देगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश पहले ही दे दिए थे। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान हितैषी है और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सरकार किसानों के साथ खड़ी है और सदैव किसान हित में ही निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल की चमक कम हो गई है और गेहूं दाना 6 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया है। इस बारे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बदरंग और टूटे व सिकुडे गेहूं पर वैल्यू कट वापस लेने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार से कोई फैसला नहीं आता, तब तक प्रदेश सरकार वैल्यू कट की रकम वहन करेगी। सरकार किसानों से गेहूं का एक-एक दाना खरीदेगी और किसानों को पूरा एमएसपी दिया जाएगा। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि कुछ मंडियों से तोल में गड़बड़ी की शिकायतें उनके संज्ञान में आई है। सरकारी अधिकारी मंडियों का दौरा कर रहे हैं और उनको इस बारे मिली शिकायतों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम के सार्थक परिणाम आ रहे हैं। इसके माध्यम से लोगों से सीधा संवाद कायम होने के साथ-साथ लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो रहा है। इस मौके पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। Post navigation मुख्यमंत्री ने की घोषणा, प्रदेश के 135 महाग्रामों में फिरनी का होगा नवनिर्माण पिहोवा से चुनाव लड़ चुके जसमेर श्योकंद समेत आधा दर्जन नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस – हुड्डा