चण्डीगढ़, 10 अप्रैल – हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अधिकारियों को प्रॉपर्टी आईडी के लंबित कार्य 30 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिये। नागरिकों को नगर दर्शन पोर्टल के बारे में जागरूक करें ताकि डिजिटल युग में स्थानीय निकायों की कार्य प्रणाली में और पारदर्शिता लाई जा सकें। डॉ. कमल गुप्ता आज जिला रोहतक के अंतर्गत आने वाली तीनों नगर पालिकाओं सांपला, महम व कलानौर की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में डॉ गुप्ता ने प्रॉपर्टी आईडी, प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी, वित्तीय स्थिति, स्वामित्व योजना, कॉलोनी रेगुलराइजेशन, नगर दर्शन पोर्टल तथा साफ सिटी-सेफ सिटी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। Post navigation मुख्य सचिव ने ग्रीन इंडिया मिशन के तहत की जा रही विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन में तेजी लाने के अधिकारियों को दिए निर्देश मुख्य सचिव संजीव कौशल ने यमुना नदी के जलग्रहण क्षेत्र में हो रहे प्रदूषण के संबंध में बैठक की