चंडीगढ/फरीदाबाद, 30 मार्च 2022 – एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि उनके द्धारा दिनांक 06 फरवरी 2020 कां मुख्यमंत्री, मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग, प्रधान सचिव, नगर एंव ग्राम आयोजन विभाग, प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग फरीदाबाद को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया था कि मेरी विधानसभा में सिर्फ 2 सैक्टर 55-56 आते है जिसमें सिर्फ सैक्टर-55 में सामुदायिक केन्द्र बना हुआ है जोकि कई वर्ष पुराना है व जर्जर है। इसलिए लोगो की मांग अनुसार एंव जनहित को देखते हुए सै-56 में समुदायिक भवन का निर्माण करवाया जांए।

विधायक नीरज शर्मा ने मौके पर गरिमा मितल जी को मौका दिखया था उसके उपरांत समुदायिक भवन का एस्टीमेंट बनाकर भेज दिया गया था। अब मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग ने लगभग 6 करोड रू की कम्युनिटी सेंटर की अनुमानित अनुमानित लागत 3 वर्ष की मेंटेनेंस के साथ , दिनांक 12 अगस्त 2022 को जारी कर दी गई है। अब जल्द ही इस कार्य का टेंडर लगाकर समुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।

इसके साथ ही आज विधायक नीरज शर्मा जी ने प्रशासक हरियाणा शहरी अधिकरण विभाग फरीदाबाद गरिमा मित्तल जी को सेक्टर 56 का दौरा कराया सेक्टर 56 की टूटी सड़कों एवं पार्कों की बदतर स्थिति से अवगत कराया एवं सेक्टर 56 सीआईए दफ्तर के साथ जो पानी का तालाब बना पड़ा है उसको दिखाया। गरिमा मित्तल जी ने आश्वासन दिया है कि जल्दी इन सभी कामों को कराया जाएगा।

error: Content is protected !!