-निलंबित कर्मचारी को बहाल करवाने के लिए एक करीबी से लिए 50 हजार रुपये-कुलदीप सिंह शहरावत ने 20 दिसंबर 2020 को लिए रुपये और 1 फरवरी 2023 को विधायक से लिखवाया पत्र-रोजगार कार्यालय के डायरेक्टर को पत्र लिखकर नौकरी बहाली को कहा-तीन महीने बीत जाने के बाद भी निलंबित कर्मचारी नहीं हुआ बहाल-कुलदीप शहरावत कई भाजपा नेताओं और मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवाकर कर रहा है लोगों से ठगी चंडीगढ़ 29 मार्च। हरियाणा के बवानीखेड़ा से भाजपा विधायक बिशम्भर सिंह पर उनके एक करीबी से 50 हजार रुपये लेकर नौकरी बहाली ना करवाने के आरोप लगे हैं। मामले की शिकायत सीएम विंडो पर दी गई है। सीएम विंडो में दी शिकायत में जोगिंद्र कुमार निवासी रोहताश नगर रोहतक ने बताया कि कुलदीप सिंह शहरावत को उसके एक जानकार मुकेश के रिश्तेदार रोशन लाल को नौकरी में बहाल करवाने के लिए 50 हजार रुपये दिए थे, लेकिन बाद में ना तो उसे बहाल करवाया और ना ही अब 50 हजार रुपये वापिस लौटा रहा। कुलदीप सिंह शहरावत ने उसे कहा कि यह रुपये मैंने भिवानी के बवानी खेड़ा से विधायक बिशम्भर सिंह को दे दिए हैं। जोङ्क्षगद्र कुमार के अनुसार रोशन लाल जिला रोजगार कार्यालय जींद में बतौर कलर्क कार्यरत था, लेकिन किसी केस में उसे निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद जोगिंद्र सिंह ने कुलदीप सिंह शहरावत को 50 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से देकर रोशन लाल को बहाल करवाने के लिए कहा। मुकेश कुमार ने यह राशि 20 दिसंबर 2022 को कुलदीप सिंह को दी थी। इसके बाद सवा महीना बीत जाने के बाद जब काम नहीं हुआ, तो जोगिंद्र सिंह ने कुलदीप सिंह से संपर्क किया, तो बवानी खेड़ा भिवानी से विधायक बिशम्भर सिंह से 1 फरवरी 2023 को पत्र लिखवा दिया। विधायक बिशम्भर सिंह ने पत्र में रोशन लाल कलर्क को बहाल करने के लिए डायरेक्टर रोजगार विभाग को लिख दिया। उसके बाद भी रोशन लाल बहाल नहीं हुआ। लगातार संपर्क करने पर कुलदीप शहरावत ने जोगिंद्र सिंह को धमकाना शुरु कर दिया। कुलदीप ङ्क्षसह ने कहा कि मैंने विधायक को रुपये दे दिए हैं, अब रुपये वापिस नहीं मिलेंगे। अब जोगिंद्र सिंह ने सीएम विंडो पर शिकायत देकर कुलदीप सिंह शहरावत, विधायक बिशम्भर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज करने की मांग की है। मामले में जांच अभी मुख्यमंत्री कार्यालय में लंबित पड़ी है। जोगिंद्र सिंह ने बताया कि उनके वायस काल, व्हाट्सएप चेटिंग का पूरा रिकार्ड है। जिसे वह जांच अधिकारी के सामने भी उजागर करेंगे। उन्होंने बताया कि कुलदीप शहरावत कई भाजपा नेताओं, मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवाकर फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर अपलोड करता है और उसके बाद मेरे जैसे लोगों से सरकारी काम करवाने के नाम पर ठगी करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मामले में एक एसआइटी का गठन करके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। Post navigation प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था, राम भरोसे जनता की सुरक्षा : अनुराग ढांडा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रामनवमी के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में किए दर्शन