ऑपरेशन आक्रमण-5 के अन्तर्गत गुरुग्राम पुलिस द्वारा प्रभावी रुप से कार्यवाही करते हुए की बड़ी उपलब्धियां हासिल

गुरुग्राम, 26.03.2023 – आज दिनांक 26.03.2023 को प्रातः से अपराधों की रोकथाम व आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस मुख्यालय, हरियाणा के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में चलाए गए विशेष अभियान ‘आक्रमण-5’ के तहत गुरुग्राम पुलिस के सभी DCsP व सभी ACsP के नेतृत्व में गुरुग्राम पुलिस की कुल 217 विशेष टीमें जिनमें कुल 933 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर रेङ करके प्रभावी तरीके से कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित सफलताए हासिल कीः-

इस विशेष अभियान के दौरान विभिन्न अपराधों में संलिप्त कुल 314 आरोपियों/अपराधियों को गिरफ्तार किया गया व इस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए भारतीय दंड संहिता व विशेष/स्थानीय अधिनियमों के तहत कुल 87 अभियोग अंकित किए गए।

इस विशेष अभियान के दौरान अवैध हथियार रखने वाले कुल 17 आरोपियों को काबू करके उनके खिलाफ सबन्धित थानों में कुल 16 अभियोग अंकित किए गए व इनके कब्जा से कुल 16 देशी कट्टा/पिस्टल व 06 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

इस अभियान दौरान अवैध शराब रखने/बेचने वाले कुल 47 आरोपियों को काबू करके उनके खिलाफ 47 अभियोग अंकित किए गए तथा उनके कब्जा से देशी शराब की 2516.25 बोतलें,अंग्रेजी शराब की 39 बोतलें व 373 बोतलें बियर बरामद की गई।

इस विशेष अभियान के दौरान नशीले/मादक पदार्थ रखने/बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा कुल 11 आरोपियों को काबू करके उनके खिलाफ कुल 11 अभियोग अंकित किए गए, जिनके कब्जा से कुल 05 किलो 73 ग्राम गाँजा बरामद किया।

सरेआम/रुपए लगाकर जुआ खेलने/खिलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा कुल 13 आरोपियों को काबू करके उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कुल 09 अभियोग अंकित किए गए, जिनके कब्जा से कुल 16910 रुपए, बरामद किए।

विभिन्न अपराधिक मामलों में माननीय अदालत के आदेशों की अवहेलना करने व निश्चित समय/तारीख पर माननीय अदालत में पेश ना होने पर माननीय अदालत द्वारा भगोड़े/उद्धघोषित/जमनोत्तर अपराधी घोषित किए हुए कुल 67 उद्धघोषित/भगोड़े/जमनोत्तर अपराधियों (पी.ओ./बेल जम्पर्स) को गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस विशेष अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया।

बड़ी उपलब्धियां: इस विशेष अभियान के दौरान 01 ईनामी बदमाश, हत्या के मामलों में वांछित 01, हत्या के प्रयास में वांछित 01, अपहरण के मामले में वांछित 03, महिला विरुद्ध अपराधों में वांछित 03, व पोक्सो के मामलों में वांछित 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 01 मामले में 02 लाख रुपयों की नगदी भी बरामद की गई है। इनके अतिरिक्त इस अभियान के दौरान पुराने मामलों में कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा 09 दुपहिया वाहन, 08 फोरव्हीलर वाहन, 01 CNG ऑटो रिक्शा, 04 मोबाईल फोन, 01 लैपटॉप, 07 डण्डे, 01 चाकू, 01 पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, 04 गाय व 01 बछड़ा इत्यादि बरामद किए गए है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!