अब तक 10 बार इस प्रकार के कार्यक्रम किए जा चुके आयोजित, यह 11वां कार्यक्रम प्रदेशवासी मुख्यमंत्री की नागरिकों से सीधा संवाद करने की पहल का कर रहे स्वागत चंडीगढ़, 24 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 25 मार्च, 2023 को किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के लाभार्थियों से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री ने सप्ताह में एक बार केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद करने की अनूठी पहल की है। अब तक प्रदेश में ऐसे 10 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। आज यह 11वां कार्यक्रम होगा। श्री मनोहर लाल अब तक चिरायु हरियाणा योजना, ग्राम संरक्षक, हरियाणा कौशल रोजगार निगम, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, नए बीपीएल कार्ड धारक, लघु उद्योगपति, बदलाव के 8 साल, सूक्ष्म सिंचाई लाभार्थी किसान, वृद्धावस्था सम्मान लाभार्थी और पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर चुके हैं। संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योजना के लाभ के अलावा भी नागरिकों से अन्य योजनाओं की धरातल पर क्रियान्वयन की स्थिति का भी फीडबैक लेते हैं। नागरिक भी मुख्यमंत्री की इस पहल का स्वागत कर रहे हैं। Post navigation ऑनलाइन टेंडर पोर्टल व्यवस्था से ठेकेदारों में बढ़ी प्रतिस्पर्धा – मुख्यमंत्री राहुल गांधी ने बयान दिया कर्नाटक में, सूरत में केस दर्ज, अब देशभर में चर्चा