वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

केयू के विधि संस्थान का तीन दिवसीय विधि फिएस्टा 2023 का हुआ समापन।

कुरुक्षेत्र, 24 मार्च: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि संस्थान का तीन दिवसीय विधि फिएस्टा 2023 का सफलतापूर्वक समापन हुआ। महोत्सव के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां छात्रों में आत्मविश्वास के साथ-साथ नई ऊर्जा का संचार करती हैं। उन्होंने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई देते हुए महोत्सव की सराहना की। इस अवसर पर छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने कहा कि विधि विभाग के छात्र प्रोफेशनल होने के साथ-साथ अन्य कलाओं में भी निपुण हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रों की प्रतिभा, स्टेज प्रदर्शन वास्तव में प्रशंसनीय है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए।

विधि संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजपाल शर्मा व अन्य फैकल्टी मेंबर ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधि फिएस्टा के तहत सर्वप्रथम नाट्य प्रतियोगिता मंच का आयोजन हुआ जिसमें 5 टीमें प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें मनीष शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर फिलॉसफी डिपार्टमेंट व अमित कुमार एक्टर एवं थिएटर आर्टिस्ट ने निर्णायक की भूमिका निभाई। तत्पश्चात टैलेंट हंट (पहचान) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें डॉ. मधुदीप असिस्टेंट प्रोफेसर जनसंचार एवं मीडिया विभाग एवं डॉ. शिखा धीमान असिस्टेंट प्रोफेसर म्यूजिक डिपार्टमेंट ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस कार्यक्रम के बाद बाद फैशन शो का आयोजन हुआ जिसमें 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया यहां पर हमारे संस्थान के पूर्व छात्र गौरी कौशिक एवं आकाश ने निर्णायक की भूमिका निभाई और अंत में ग्रुप डांस (खनक ) का आयोजन हुआ जिसमें 12 टीमें प्रतिभागी रही। संगीत एवं नृत्य विभाग के डॉ. वीर विकास एवं डॉ संजना रानी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा रहे एवं विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता एवं चेयरमैन डिपार्टमेंट ऑफ लॉ डॉ. अमित लूदरी रहे। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजपाल शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया विशिष्ट अतिथि ने सभी विजेताओं का उत्साह बढ़ाया व अन्य विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। अंत में सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। महोत्सव की कन्वीनर एवं को-कन्वीनर डॉ. पूनम शर्मा और डॉ. मनजिंदर गुलियानी ने सभी अतिथियों, निर्णायको, अध्यापक गण एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया महोत्सव के को-कोऑर्डिनेटर डॉ. रमेश सिरोही ने तीनों दिन की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस मौके पर संस्थान के डॉ. तृप्ति चौधरी, डॉ. जय किशन भारद्वाज, डॉ. शालू अग्रवाल, डॉ. संतलाल, डॉ. कृष्णा अग्रवाल, डॉ. मोनिका, डॉ. सुमित कौशिक, डॉ. जतिन, डॉ. ईशु, डॉ. जापान सिंह, डॉ. बसंत, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. कर्मदीप वह विधि विभाग से डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. सुशीला चौहान, डॉ. सी. आर. जिलोवा, डॉ. महावीर रंगा, डॉ. प्रीति भारद्वाज, डॉ. आरुषि, डॉ. दीप्ति चौधरी व छात्रों में ऑर्गेनाइजिंग बैच 2019-2024 के छात्र शुभम राणा (स्टूडेंट कन्वीनर) अविक धवन (स्टूडेंट को कन्वीनर) ताजविंदर सिंह, कनुप्रिया, वानीका गुप्ता, रोहित, रितिक खुराना, आजाद सिंह, अनादि भारद्वाज, शगुन, अर्ष शर्मा, दिव्यांश, असीम गर्ग, लवकित, शांतनु, राघवेंद्र सिंह, आंचल, अंशिका, रितिक बुरा, गर्विन, अर्पित, रिया गुप्ता, तमन्ना, राशिका निधि व अन्य सभी ऑर्गेनाइजिंग छात्र मौजूद रहे।