मरीजों को संभालने में नाकाम सरकारी अस्पताल : अनुराग ढांडा रेफरल सेंटर बने प्रदेश के आधे से ज्यादा सरकारी अस्पताल : अनुराग ढांडा दिल्ली और पंजाब में मोहल्ला क्लिनिक ने बदला स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर : अनुराग ढांडा चंडीगढ़, 24 मार्च – आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने सरकारी अस्पतालों की बिगड़ती व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में कुट्टू का आटा खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ी है। वहीं कई जगह कुट्टू के आटे के सैंपल फेल हुए हैं। सोनीपत में करीब 300 लोग कुट्टू का आटा खाने से बीमार हो गए। एक बेड पर तीन लोगों को इलाज के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में सबसे बड़े पीजीआईएमएस रोहतक में 5144 पदों में से 2385 पद खाली हैं। वहीं करनाल मेडिकल कॉलेज में भी 50% स्टाफ की कमी है। खानपुर मेडिकल कॉलेज में 1019 पदों में से 473 पद खाली हैं। स्थिति ये है कि मेडिकल कॉलेज भी रेफर सेंटर बन कर रह गए हैं। वहीं आपातकालीन सुविधाएं भगवान भरोसे हैं। रेवाड़ी में एआईआईएमएस का प्रोजेक्ट भी अधर में है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने 2021 बजट में प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी, जोकि केवल कागजों में सिमट कर रह गई है। उन्होंने कहा कि आम जनता इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों के भरोसे है। जहां लाखों की फीस लेकर इलाज किया जाता है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली और पंजाब में मोहल्ला क्लिनिक के माध्यम से जनता को फ्री टेस्ट और इलाज की सुविधा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। 2024 में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधा देने का काम करेगी। Post navigation राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होना एक सामान्य कानूनी प्रक्रिया: ओम प्रकाश धनखड़ ऑनलाइन टेंडर पोर्टल व्यवस्था से ठेकेदारों में बढ़ी प्रतिस्पर्धा – मुख्यमंत्री