गुरुग्राम, 24 मार्च, 2023 – एसजीटी विश्वविद्यालय गुरुग्राम द्वारा आयोजित वीसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट में महिला वर्ग में फैकल्टी ऑफ साइंस और पुरुष वर्ग में फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग ने जीत हासिल की। वहीं गैर – शैक्षणिक स्टाफ में फैकल्टी ऑफ मास कम्यूनिकेशन एण्ड मीडिया टेक्नॉलजी की टीम पहले स्थान पर रही। यह टूर्नामेंट 8 मार्च से लेकर 24 मार्च तक एसजीटी यूनिवर्सिटी में हुआ। जिसमें पुरुष और महिलाओं की 26 टीमों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट का उदेश्य खेलों को बढ़ावा देना था ताकि खेल खेल में शरीर भी स्वस्थ रहे। इस टूर्नामेंट में सभी शैक्षणिक और गैर – शैक्षणिक की टीमों ने अपना लोहा मनवाया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति प्रोफेसर ओ. पी. कालरा ने विजेता टीमों को इनाम से सम्मानित कर बधाई दी। पुरस्कार वितरण के दौरान फैकल्टी ऑफ मास कम्यूनिकेशन एण्ड मीडिया टेक्नॉलजी के डीन प्रोफेसर सुशील मानव व फैकल्टी ऑफ साइंस के डीन प्रोफेसर (डॉ.) लखविंद्र सिंह और डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स एण्ड फिज़िकल साइंस के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ उमा दत्ता आदि मौजूद रहे।

इस टूर्नामेंट में महिलाओं की फैकल्टी ऑफ साइंस की टीम ने बाजी मारी जिसमें इस टीम ने फैकल्टी ऑफ इंडियन मेडिकल को मात्र 2 रनों से हराया। यह पहली बार था जब महिला खिलाड़ियों का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला हो।

शैक्षणिक में फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग की टीम ने 20 रनों से फैकल्टी ऑफ इंडियन मेडिकल सिस्टम को हराया तो वही गैर – शैक्षणिक में फैकल्टी ऑफ मास कम्यूनिकेशन एण्ड मीडिया टेक्नॉलजी की टीम ने एसजीटी अस्पताल को 8 रनों से मात दी। इस मौके पर 2000 से भी अधिक लोगों ने इस मैच का लुत्फ उठाया।

error: Content is protected !!