गुड़गांव 23 मार्च – गुजरात के सूरत की अदालत द्वारा राहुल गांधी को उनके एक बयान पर सुनाई गई 2 साल की सजा के बाद प्रदेश भर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गुस्सा आसमान पर है, अभी अदालत के फैसले को भले ही उच्च न्यायालय में अपील के माध्यम से दायर किया जाएगा लेकिन राहुल गांधी को हुई सजा से पूरे देशभर में राजनीतिक भूचाल देखने को मिल रहा है,
गुरुग्राम के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज डावर को जैसे ही पता चला कि राहुल गांधी सूरत की अदालत से जमानत लेने के बाद दिल्ली पहुंच रहे हैं उनके समर्थन में पंकज डावर अपने समर्थकों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे और राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की इस मौके पर पंकज डावर ने कहा कि देश के जो हालात है यह बहुत ही खतरनाक स्थिति को जन्म दे रहे हैं जिस तरह से राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र के तहत उन्हें बार-बार अलग-अलग मामलों में फंसाने की कोशिश की जा रही है इसके पीछे किसका षड्यंत्र है यह पूरा देश जान रहा है और पूरी तरह से समझ रहा है पंकज डावर में कहा कि देश की जनता सब कुछ देख रही है इसका जवाब समय आने पर देश की जनता जरूर देगी