प्रत्येक व्यक्ति की गहनता से जांच तथा प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखने के दिए निर्देश

रोहतक, 22 मार्च 2023 – बुधवार को विशेष रूप से सुनारिया पहुंचे रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य ने जिला कारागार रोहतक का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा के इंतजामों का बारीकी से जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री उदय सिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक पीटीसी सुनारिया श्री बलजिंदर सिंह, जिला कारागार अधीक्षक सुनील सांगवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री कृष्ण, डीएसपी विवेक कुंडू व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। आज श्री राकेश कुमार आर्य कारागार के अंदर व बाहर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा की गई। जेल परिसर के प्रवेश द्वार पर स्थित सुरक्षा नाके का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से उनकी ड्यूटी बारे जानकारी लेते हुए प्रत्येक व्यक्ति पर निगाह व तलाशी बारे कड़ी हिदायत दी गई।

परिसर में स्थित मियावाकी (जेल वन) का निरीक्षण करते हुए भिन्न-भिन्न प्रकार के पेड़ पौधों बारे जानकारी लेते हुए उनकी देखभाल व साफ सफाई बारे निर्देश दिए।

सुनारिया में स्थित जिला जेल रोहतक की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा। प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखने के लिए ओर अधिक सतर्कता बरती जाएगी। रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य ने जिला कारागार रोहतक (सुनारिया) के सुरक्षा प्रबन्धों का जायजा लिया। व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा के मध्येनजर चौतरफा निगरानी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने जेल परिसर के अंदर व बाहरी सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए जेल की दीवार के चारों तरफ पेट्रोलिंग बढ़ाने, परिसर के अंदर की नर्सरी व खाली जगह पर कड़ी नजर रखने, जेल परिसर में आने-जाने वाले व्यक्तियों तथा वाहनों की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए गए।

error: Content is protected !!