– हरियाणा कला परिषद व नगर निगम गुरूग्राम के सहयोग से रि-अर्थ लाईफ द्वारा रंगभूमि ओपन एयर थिएटर सैक्टर-29 में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम

गुरूग्राम, 21 मार्च। शहीदी दिवस के अवसर पर हरियाणा कला परिषद व नगर निगम गुरूग्राम के सहयोग से रिअर्थ लाईफ द्वारा वीरवार, 23 मार्च को शाम: 6 बजे से रंगभूमि ओपन एयर थिएटर सैक्टर-29 में बलिदानियों को एक संगीतमय श्रद्धांजलि देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है, इसलिए नागरिकों से निवेदन है कि वे समय से पूर्व पहुंचकर अपना स्थान ग्रहण कर लें।

इस बारे में जानकारी देते हुए रिअर्थ लाईफ के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से शहीदे आजम सरदार भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव सहित आजादी आंदोलन के असंख्य वीरों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में गायक रामकेश जीवनपुरवाला तथा गायक सुन्दर वैदिक अपने क्रांतिकारी गीतों के माध्यम से देशभक्ति का संदेश देंगे। हरियाणा कला परिषद के चेयरमैन प्रो. संजय भसीन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि दिल्ली के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेन्द्र पाठक, जिला परिषद गुरूग्राम के वाईस चेयरमैन ओमप्रकाश सिलानिया व शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाबचंद दुबे विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

रिअर्थ लाईफ संस्था के बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि संस्था के सदस्यों द्वारा कई वर्षों से समाजहित में कार्य किए जा रहे हैं। कोरोना काल में 273 अंतिम संस्कार, जरूरतमंदों को खाना, सूखा राशन, ऑक्सीजन, दवाएं या अस्पताल में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाना या फिर प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाना जैसे कार्य किए गए हैं। संस्था द्वारा शिक्षा, समय-समय पर मैडीकल कैंप सहित अन्य सामाजिक कार्य किए जाते हैं। जरूरतमंद और अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सैनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है और इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अभी तक 10 हजार से ज्यादा ऑटो व टैक्सी में मुफ्त सैनेटरी पैड की सुविधा शुरू की जा चुकी है। जल्द ही यह सुविधा सिटी बस में भी शुरू करके गुरूग्राम को दुनिया का पहला मेंसुरेशन कंफर्ट सिटी बनाया जाएगा।

error: Content is protected !!