चंडीगढ़, 20 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान विधायक अभय सिंह चौटाला के असंसदीय व्यवहार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अध्यक्ष का सम्मान करना हर सदस्य का परम कर्तव्य है।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि माननीय अध्यक्ष से किसी भी प्रकार से बहस करना सदन की गरिमा के विरूद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में प्रत्येक सदस्य को अध्यक्ष के समक्ष अपनी बात रखने का समान अधिकार है। हालांकि, अध्यक्ष के साथ बहस या किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार निश्चित रूप से किसी भी सदस्य से अपेक्षित नहीं है और इस प्रकार के व्यवहार के लिए सख्त संज्ञान लिया जाना चाहिए।

error: Content is protected !!