-कमलेश भारतीय हरियाणा विधानसभा में एक बार फिर खेलमंत्री संदीप सिंह के मामले को लेकर हंगामा हुआ । वे बजट के दूसरे सत्र में विधानसभा में दिखाई दिये तो नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से सवाल किया कि क्या सरकार ने खेलमंत्री को क्लीन चिट दे दी है ? सरकार यह बात स्पष्ट करे । इस पर हंगामा हो गया और कांग्रेस ने इस मामले को लेकर वाॅकआउट कर दिया । हालांकि स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और पहले भी ऐसे मामले होते रहे हैं और विधानसभा में विधायक आते रहे हैं । कांग्रेस ने संदीप सिंह की सदन में उपस्थिति को लेकर सरकार पर मंत्री को बचाने के आरोप लगाये । इधर विधानसभा के बाहर महिला कोच भी अपना विरोध जताने पहुंची लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने उसे विधानसभा के बाहर ही रोक लिया । महिला कोच ने कहा कि मामले को अस्सी दिन हो चुके हैं लेकिन उसे न्याय मिलता दिखाई नहीं दे रहा । यही तो कहा जाता है कि न्याय होता दिखना चाहिए । जितनी पूछताछ महिला कोच से की गयी , उससे घबरा कर थाने से बाहर आते ही उसने मीडिया से साफ साफ कह दिया था कि ऐसे लगता है कि मैं ही कसूरवार हूं ! मैंने ही पंगा लिया । यह न्याय है क्या ? आरोप लगाने वाली महिला कोच से ही पूछताछ ? फिर फोन भी कब्जे में ! बाद में संदीप सिंह से भी पूछताछ की गयी । फिर भी जैसी पूछताछ महिला कोच की हुई और जिससे वह घबराई , वैसी नहीं ! कितनी बार खाप पंचायतों ने भी चेताया और रोहतक की एक्टिविस्ट व पूर्व खिलाड़ी जगमति सांगवान ने भी प्रदर्शन किये लेकिन मामला अंगद के पांव की तरह टस से मस न हुआ । एक इंच भी आगे बढ़ता न दिखा ! आखिर कब महिला कोच को न्याय मिलेगा ? या यही कहा जाता रहेगा कि अभी जांच चल रही है ! यह जांच भी किसी पूंछ की तरह है जो लम्बी होती जा रही है ,खिंचती चली जा रही है किसी मुम्बईया धारावाहिक की तरह ! कहीं तो इसका द एंड होना चाहिए कि नहीं ! विपक्षी दल इतना हंगामा कर चुके , प्रदर्शन हुए लेकिन सरकार है कि मानती नहीं ! ये बेकरारी क्यों हो रही हैमहिला कोच समझती नहीं !-पूर्व उपाध्यक्ष, हरियाणा ग्रंथ अकादमी । 9416047075 Post navigation नयी पीढ़ी के साथ कदम मिला कर अच्छा थियेटर करता रहूं : विपिन कुमार सेवानिवृत इंस्पेक्टर सुसाइड मामला : महापंचायत का अल्टीमेटम खत्म, हिसार-चंडीगढ़ हाईवे किया जाम