सरकार से सहमति बनने तक सरपंचों के साथ खड़ी आम आदमी पार्टी : डॉ. अशोक तंवर सरपंचों से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालें मुख्यमंत्री : डॉ. अशोक तंवर चंडीगढ़, 15 मार्च – आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर ने सरपंचों से बातचीत पर सरकार के अड़ियल रवैए की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री खट्टर सरकार जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं। तानशाह की तरह सरकार जनप्रतिनिधियों पर अपने फैसले थोपना चाहती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार से सहमति बनने तक सरपंचों के साथ खड़ी है। गौरतलब है कि सरकार से बातचीत में कोई रास्ता न निकलते देख सरपंचों ने 17 मार्च को दोबारा विधानसभा के घेराव की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जेजेपी सरकार ने हर वर्ग के साथ ज्यादती करने का काम किया है। गांव में बीजेपी जेजेपी की जमीन खिसक रही है, इसलिए सरकार सरपंचों से अधिकार छीन रही है। आम आदमी पार्टी सबसे छोटी इकाई के जनप्रतिनिधियों के साथ खड़ी है। डॉ. तंवर ने कहा कि लोकतंत्र में बातचीत से ही गंभीर से गंभीर मुद्दे हल होते हैं। मुख्यमंत्री खट्टर सरपंचों को न बातचीत का समय दे रहे हैं। साथ ही मनमाने तरीके से अपनी फैसले मनवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले दिन से ही सरपंचों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने मांग की थी कि सरकार सरपंचों से लोकतांत्रिक तरीके से बातचीत कर बीच का रास्ता निकले। जनप्रतिनिधियों का अपमान आम आदमी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले बातचीत के नाम पर मुख्यमंत्री खट्टर ने सरपंचों पर लाठियां बरसाने का काम किया था। न ही दोषी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई की और न ही मुख्यमंत्री ने माफी मांगी। एक तरफा फैसले लोकतंत्र में नहीं चलते। मुख्यमंत्री खट्टर को चाहिए कि वे सरपंचों से बात करें और बीच का रास्ता निकाल कर उनकी मांगों पर सहमति दें। Post navigation बड़े-बड़े ऐलान कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जीता छोटी सरकार के मुखियाओं का दिल: डा. संजय शर्मा मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के लोग भी सरकार का समर्थन करते हुए अपना विपक्ष का धर्म भूल बैठे हैं : अभय सिंह चौटाला