अखिल भारतीय स्टेट पेंशनर्ज महासंघ के आह्वान पर पैंशनर्ज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को 10 अप्रैल को उपायुक्तों के माध्यम से भेजेंगे ज्ञापन-देवराज नांदल प्रान्तीय प्रधान एवं सुरेन्द्र वर्मा मीडिया प्रभारी

रोहतक, 14 मार्च :–अखिल भारतीय स्टेट पैंशनर्ज महासंघ के आह्वान पर देश भर के पेंशनर्ज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को अपनी लंबित मांगों का मांग पत्र 10 अप्रैल को देश के सभी उपायुक्तों के माध्यम से भेजेंगे। सरकार के खिलाफ रोष प्रकट कर सभी प्रदेशों के पेंशनर्ज अपनी एकता का परिचय देंगे।

हरियाणा स्टेट पैंशनर्ज समाज की कोर कमेटी की अति आवश्यक मीटिंग संगठन के प्रांतीय प्रधान देवराज नांदल की अध्यक्षता में मानसरोवर पार्क रोहतक में संपन्न हुई। इस बैठक में पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि हरियाणा स्टेट पेंशनर समाज सभी जिलों में 10 अप्रैल को जिला स्तर पर रोष बैठक करेंगे तथा तथा उपायुक्त के माध्यम से अपनी मांगों का ज्ञापन भेजेंगे। डीआईपीआरओ रिटायर्ड एवं मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि पैंशनर्ज की मांगों में 65,70 ,75 वर्ष की आयु पर क्रमश: 5,10 ,15% के हिसाब से मूल पेंशन राशि में बढो़तरी करना, मेडिकल भत्ता एक हजार से 3000 रुपये करना तथा सभी बीमारियों का कैशलेस इलाज करना,फैमिली पेंशनर्स को भी एलटीसी सुविधा देना,कारोना काल का 18 महीने का डीए देना, पुरानी पेंशन बहाल करना आदि प्रमुख मांगे शामिल हैं।

इस कोर कमेटी की बैठक में प्रधान देवराज नांदल ,चेयरमैन मेहर सिंह नैन, कार्यकारी प्रधान राजवीर सिंह बजाड, प्रधान महासचिव ईश्वर सिंह सैनी, अतिरिक्त प्रधान महासचिव वीरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष तुही राम शर्मा, उपाध्यक्ष आनंद स्वरूप, रामचंद्र शर्मा ,दयानंद यादव, देवी सिंह देसवाल, राजेंद्र शर्मा, शमशेर सिवाच आदि सम्मिलित थे।

error: Content is protected !!