हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करना बंद करे खट्टर सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता पेपर लीक से युवा सदमे में आकर आत्महत्या करने को मजबूर : डॉ. सुशील गुप्ता 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार में युवाओं को न्याय दिलाने का करेंगे काम : डॉ. सुशील गुप्ता चंडीगढ़, 13 मार्च – हरियाणा बेरोजगारी में देश में नंबर वन है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने पेपर लीक के मामले में नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। खट्टर सरकार के अब तक के कार्यकाल में 30 से ज्यादा नौकरी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। ये बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कही। उन्होंने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से खट्टर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने पेपर लीक के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि वर्षों की मेहनत के बाद कोई अभ्यर्थी पेपर देता है। पेपर लीक होने के बाद वो ओवरएज हो जाता है। पेपर लीक होने की वजह से युवा आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो युवाओं के लिए नौकरी के अवसर कम हैं, अगर परीक्षा होती हैं तो लीक हो जाती हैं। आप प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि अब तक हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा, क्लर्क, एक्साइज इंस्पेक्टर, एचसीएस ज्यूडिशियल, कंडक्टर, पटवारी, नायब तहसीलदार, आईटीआई इंस्पेक्टर, बिजली बोर्ड, ग्राम सचिव और केवीएस जैसी 30 के करीब नौकरी भर्ती परीक्षाएं लीक हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की गोपनीयता पर 20 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए जाते हैं। खट्टर सरकार तो 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के पेपर लीक रोकने में नाकाम है। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार से मांग करती है कि एचपीएससी को भंग किया जाए। जो अधिकारी पर्ची और खर्ची की सेटिंग्स करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता प्रदेश सरकार से हिसाब मांगती है कि आखिर कब तक पेपर लीक होते रहेंगे, कब तक युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहेगा। उन्होंने कहा कि 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार युवाओं को न्याय दिलाने का काम करेगी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए नौकरी की परीक्षाओं में पारदर्शिता लाएगी। Post navigation हिंडेनबर्ग रिपोर्ट की जेपीसी से जांच की मांग को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन ब्लॉक परिवर्तन योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले में अविकसित ब्लॉक किए जाएंगे विकसित