-क्षय रोगियों को वितरित की गई खाद्य सामग्री गुरुग्राम। अक्सर जागरुकता ना होने के कारण इंसान को शाारीरिक एवं मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ता है। जिस कारण वह समाज की मुख्यधारा से अलग हो जाता है। ऐसे में उसके साथ भावनात्मक लगाव के साथ आत्मीयता दिखानी चाहिए। यह बात जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने रेडक्रास भवन में रेडक्रास एवं सोसवा संस्था द्वारा टीबी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत क्षय रोगियों के लिए आयोजित खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में कहे। रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने कहा कि क्षय रोग ऐसा रोग नहीं है कि वो ठीक ना सके। इस रोग को जागरुकता के माध्यम से ही खत्म किया जा सकता है। समाज में जागरुकता ना होने से होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि सभी समाजिक संस्थाओं को भी इस प्रकार के कायज़्क्रमों का आयोजन करना चाहिये। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा, लेखाकार कुुणाल मंगला, अतुल पाराशर, टीआई प्रोजेक्ट का कार्य देख रही सुषमा, विनीता पीटर एवं प्रियंका भी विषेष रुप से उपस्थित थे। इस अवसर पर 70 क्षय रोगियों को खादय सामग्री वितरण किया गया। प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुये कहा कि यह प्रोजेक्ट उपायुक्त एवं प्रधान निशांत यादव के दिशा-निर्देशन में चलाया जा रहा है, जिसमें दवाईयां छोड़ चुके क्षय रोगियों की पहचान कर उन्हें जागरुक कर उन्हें समय पर दवाईयां एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जाती है। Post navigation आपसी झगड़े की रंजिश में खेड़की दौला निवासी मोनू यादव पर जानलेवा हमला करने के मामले में 07 आरोपी गिरफ्तार तीन संस्थाओं ने मिलकर मनायी सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि